मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार टीकारापुर भैयाराम टोला में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने घायल पिंटू राय को सदर अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया.वह घटना के दूसरे दिन रविवार को इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा था. उसका सदर अस्पताल में ही पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. इस मामले में उसके पिता और चाचा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बताया जाता है कि शनिवार को टीकारामपुर भैयाराम टोला में दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. इसमें चार लोग घायल हो गये थे. इसमें एक रवीन राय का पुत्र पिंटू राय भी है. उसके दाहिने बांह में गोली लगी है. हालांकि घटना के दिन उसने अज्ञात स्थान पर इलाज कराया था, लेकिन रविवार की दोपहर वह इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल आया. सूचना मिलने पर रविवार की शाम पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि घायल होने के कारण पुलिस अभिरक्षा में उसका सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. जबकि उसकी गिरफ्तारी की सूचना न्यायालय को दे दी गयी है. इधर गिरफ्तारी के बाद पिंटू राय ने भी मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत की है. पिंटू ने भी आवेदन देकर 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. विदित हो घटना के दिन ही एक पक्ष से तुलानंद राय ने 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें पुलिस ने पहले ही पूर्व मुखिया रूदल राय और उसके भाई रवीन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रविवार को सदर अस्पताल में इजाजरत पिंटू राय को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में एक पक्ष से तीन लोग गिरफ्तार हुआ है. जबकि दूसरे पक्ष से एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि गोलीबारी में नामजद पिंटू राय को सदर अस्पताल से गिरफ्तार किया. उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. दूसरे पक्ष से पिंटू राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 13 लोगों को नामजद किया गया है. गोलीबारी मामले में अब तक एक पक्ष से तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों पक्षों के नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है्.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है