10 वर्षों से लापता था, किशाेर के बताये पते पर लेकर पहुंची है टीम औराई. बाल कल्याण समिति जयपुर (राजस्थान) की टीम सोमवार को औराई थाने में एक भटके किशोर को लेकर पहुंची़ बताया गया कि 10 वर्षों से किशाेर लापता था. टीम के विजय कुमार मेहता ने बताया कि परिजनों की खोजबीन की जा रही है़ 15 वर्षीय दीपक कुमार अपने पिता का नाम छोटू लाल और मां का नाम ममता देवी बता रहा है़ साथ ही भैरवनाथ मंदिर में नाना के साथ पूजा करने की बात भी कह रहा है़ किशोर को परिजन से मिलाने के लिए सोमवार को टीम भैरवस्थान के निकट के गांवों में पहुंच कर उसके परिजन काे खोजती रही़ लेकिन माता-पिता का घर नहीं मिल सका. टीम को स्थानीय प्रशासन भी मदद कर रहा है. टीम के सदस्य ने बताया कि किशोर को एक ग्रामीण 10 वर्ष पहले जयपुर लाकर कशीदाकारी के काम में लगा दिया था़ कुछ दिन बाद उसे भगा दिया गया तो वह कूड़ा बीनने लगा़ फिर होटल में मजदूरी करने लगा़ होटल वाले ने जयपुर के चाइल्ड केयर टीम को किशोर की जानकारी दी़ उसके बाद किशोर के बताये पते के आधार पर उसे लाया गया है ताकि उसे परिजन के हवाले किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है