13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पराली जलाने के मामले में 38 किसानों का पंजीयन ब्लॉक

सख्त हिदायत के बावजूद पराली जलाने से बाज नहीं आने वाले किसानों के खिलाफ अब जिला कृषि विभाग ने कठोर कदम उठाया है.

बिहारशरीफ. सख्त हिदायत के बावजूद पराली जलाने से बाज नहीं आने वाले किसानों के खिलाफ अब जिला कृषि विभाग ने कठोर कदम उठाया है. एेसे किसानों को चिंहित करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. विभाग की टीम गांव,कसबों व खेतों तक पहुंच रही है और फसल की कटाई के बाद फसल अवशेषों ( पराली) जलाने वाले किसानों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक जिले के 38 किसान कार्रवाई की जद में आ गये हैं. चिंहित किसानों के पंजीयन को जिला कृषि विभाग ने ब्लॉक कर दिया है. योजनाओं के लाभ से होंगे वंचित:पराली जलाने वाले किसान कृषि विभाग की योजनाओं के लाभ उठाने से वंचित होंगे. जिन 32 किसानों के पंजीयन ब्लॉक किये गये हैं. वे सब किसान तीेन साल तक योजनाओं का लाभ अब नहीं उठा पायेंगे. यानी की कृषि विभाग की किसी तरह की लाभदायक योजनाओं से लाभान्वित नहीं पाएंगे. अतैव जिले के किसान अब भी सजग हो जायें. खेतों में फसलों की कटाई के बाद अवशेषों की कदापि नहीं जलायें. नहीं तो चिंहित होने पर उक्त किसानों की तरह भी कार्रवाई की जद में आकर योजनाओं के लाभ से वंचित न हो जायें.

सबसे अधिक राजगीर के 32 किसान आये कार्रवाई की गिरफ्त में

जिला कृषि विभाग ने पराली जलाने के आरोप में जिले के 38 किसानों पर कार्रवाई की है. जिसमें से सबसे अधिक राजगीर प्रखंड के 32 किसान शामिल हैं. इसके अलावा एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के एक, करायपरशुराय प्रखंड के एक , नूरसराय प्रखंड अंतर्गत तीन व परवलपुर प्रखंड के एक किसान पर कार्रवाई की गाज गिरी है. जिला कृषि विभाग की टीम इन दिनों जिले के हरेक प्रखंड क्षेत्र में घूम रही है. टीम पराली जलाने वाले किसानों की पहचान कर सूची बनाकर जिला कृषि विभाग को उपलब्ध कराने में लगी है. टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित किसानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में होती ह्रास

जिला कृषि विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है. मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म वैक्टीरिया मर जाते हैं. जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हो जाती है. फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इतना ही नहीं पराली के धुएं से पर्यावरण भी प्रदूषित हो जाता है. जमीन के लिए आवश्यक पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. अवशेष को जलाने से मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी हो जाती है. जिसके कारण फसल उत्पादन घटता है. एक टन फसल के अवशेष जलने से लगभग 60 किलोग्राम कार्बन मोनोऑक्साइड , 1460 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड तथा 2 किलोग्राम सल्फर आइऑक्साइड गैस निकलकर वातावरण में फैलता है , जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पराली जलाने वालों को चिंहित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अब तक जिले में 38 किसानों का पंजीयन को ब्लॉक कर दिया गया है. पंयीयन ब्लॉक किये गये किसान तीन साल तक कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित होंगे. उन्होंने कहा कि किसान कदापि पराली नहीं जलायें. बल्कि उसका प्रबंधन करें. यदि फसल की कटनी हार्वेस्टर से की गयी हो तो खेत में फसलों के अवशेष,खुंटी आदि को जलाने के बदले स्ट्रॉ रीपर मशीन से भूसा बना लें. वर्मी कंपोस्ट बनायें.

अविनाश कुमार,उप परियोजना निदेशक,आत्मा ,नालंदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें