20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के 3.60 लाख युवा मतदाताओं पर सभी की नजर

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सरगर्मी तेज हो गयी है.इस बार सीवान सीट से कुल 18 लाख 95 हजार 310 मतदाता उपने उम्मीदवार तय करेंगे.जिसमें 3 लाख 60 हजार 411 युवा मतदाताओं पर सभी प्रत्याशियों की नजर रहेगी.

सीवान. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सरगर्मी तेज हो गयी है.इस बार सीवान सीट से कुल 18 लाख 95 हजार 310 मतदाता उपने उम्मीदवार तय करेंगे.जिसमें 3 लाख 60 हजार 411 युवा मतदाताओं पर सभी प्रत्याशियों की नजर रहेगी. सोमवार को सीवान सीट के लिये अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी.इस बार सीवान लोकसभा क्षेत्र के लिए छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 हजार 873 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.जहां कुल 18 लाख 95 हजार 310 मतदाता अपना वोट करेंगे. जिसमें दरौंदा विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 3 लाख 31 हजार 618 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 72 हजार 533 पुरुष व 1 लाख 59 हजार 76 महिला मतदाता हैं.इसके अतिरिक्त 9 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं. यहां बूथों की संख्या 320 है. विधानसभावार मतदाताओं की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर दरौली है. यहां 3 लाख 26 हजार 813 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 70 हजार 433 पुरुष व 1 लाख 56 हजार 370 महिला मतदाता की संख्या है. यहां थर्ड जेंडर की संख्या 10 है. यहां 330 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. तीसरे नंबर पर विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर में कुल मतदाता 3 लाख 23 हजार 550 हैं. जिसमें पुरुष 1 लाख 69 हजार 281 व महिला 1 लाख 54 हजार 265 हैं. यहां 321 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदाताओं के मामले में विधान सभा क्षेत्र बड़हरिया चौथे नंबर पर है.यहां कुल मतदाता 3 लाख 18 हजार 237 हैं, जिसमें पुरुष 1 लाख 66 हजार 968 व महिला 1 लाख 51 हजार 260 है.यहां थर्ड जेंडर 9 है. यहां कुल 317 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पांचवें नंबर पर मतदाताओं के संख्या के लिहाज से रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र है.यहां कुल 3 लाख 9 हजार 929 मतदाता हैं.जिसमें 1 लाख 58 हजार 765 पुरुष व 1 लाख 51 हजार 153 महिला मतदाताओं की संख्या है.यहां थर्ड जेंडर 11 हैं.सबसे कम मतदाताओं के मामले में जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 85 हजार 163 मतदाता इस बार वोट डालेंगे.जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 49 हजार 98 व महिला मतदाता 1 लाख 36 हजार 53 हैं. जिसमें थर्ड जेंडर की संख्या 12 है. यहां 282 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पहली बार 23 हजार 92 युवा करेंगे मतदान सीवान लोकसभा सीट से चुनाव में कुल 3 लाख 60 हजार 411 युवा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें पहली बार मतदान करनेवाले युवाओं की संख्या 23 हजार 92 है. इनकी संख्या 18 से 19 वर्ष की है. इसके बाद 20 से 29 वर्ष के युवा 3 लाख 37 हजार 319 है. सबसे अधिक युवा मतदाताओं की संख्या बड़हिरया में है. जहां 64 हजार 530 मतदाता हैं. सबसे कम युवा मतदाता दरौंदा में 49 हजार 23 है. पहली बार मतदान करनेवाले युवा मतदाता सबसे अधिक बड़हरिया में हैं तथा सबसे कम दरौंदा में 49 हजार 231 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें