निरीक्षण…… निगम क्षेत्र के नाला-नालियों की सफाई मिशन मोड में शुरू
वरीय संवाददाता, गया
अधिक मजदूर लगाकर शहर के नाला-नालियों की सफाई का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाये. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बड़े नालों एवं वार्ड के मध्यम से छोटी नालियों की सफाई युद्धस्तर करायी जा रही है. बड़े नालों बॉटम, नदरागंज, इकबाल नगर, मनसरवा में सफाई का कार्य चल रहा है. इकबाल नगर एवं बॉटम नाला के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि और अधिक मजदूर लगाकर सफाई कार्य जल्द कराएं और जिस नाले में जहां पर मशीन से सफाई हो सकती है, वहां मशीन से सफाई कराना सुनिश्चित करें.
जमादार को हटाने का निर्देश
डिसिल्टिंग मशीन व अन्य मशीन से नाले व भूगर्भ नाले की सफाई करायी जा रही है. इस निरीक्षण के क्रम में क्रेन स्कूल नाला, अलीगंज नाला, अनुग्रह कॉलेज के पास नाला, कन्या पाठशाला रोड नाली, वार्ड नंबर 14, 20 की नालियों का भी निरीक्षण किया गया. बॉटम नाला में कम मजदूर लगाने पर संबंधित जमादार को हटाकर दूसरे को कार्य सौंपने का निर्देश दिया है. सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस जमादार की ओर से कार्य में लापरवाही और कोताही बरती जा रही है, ऐसे जमादारों को चिह्नित कर अविलंब प्रतिवेदित करें, ताकि करवाई की जाये. तीन जोनल पदाधिकारी करेंगे जांचनाला-नाली की सफाई का वार्डवार नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने के लिए तीन जोनल पदाधिकारियों उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर, नगर प्रबंधक आसिफ सेराज व सहायक अभियंता शैलेंद्र सिन्हा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वे कार्य की नियमित जांच करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है