22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम वापसी के साथ ही अब मुंगेर में जोर पकड़ेगा चुनाव प्रचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं चुनावी सभा

मुंगेर. नामांकन, संवीक्षा एवं नाम वापसी के बाद अब जहां मुंगेर संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गयी है और कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं मुख्य मुकाबला जनता दल यू एवं राष्ट्रीय जनता दल के बीच होना तय माना जा रहा है. मंगलवार से दोनों महत्वपूर्ण घटक दलों के साथ ही सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगाएंगे. मुंगेर एनडीए व महागठबंधन दोनों घटकों के लिए महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. इसे लेकर अबतक जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा की है. वहीं आने वाले समय में अन्य दिग्गजों की सभाएं भी होगी. मुंगेर संसदीय क्षेत्र पर वर्तमान में सांसद रहे जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य के बाहुबली अशोक महतो की नवविवाहिता पत्नी कुमारी अनिता को मैदान में उतारा है. दोनों ही घटक के लोग अपने-अपने वोटरों को साधने के लिए यूं तो पिछले एक पखवारे से क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं, लेकिन अब समय नजदीक आते ही घमासान की उम्मीद है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस संसदीय क्षेत्र में अभी कई और सभाएं होगी. वहीं तेजस्वी यादव भी अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए हवाई दौरा करेंगे. यूं तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुनावी सभा हो चुकी है, लेकिन जातीय आधार पर भाजपा के कई और राष्ट्रीय नेताओं की चुनावी सभा होने की संभावना है. विदित हो कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है और 11 मई तक चुनाव प्रचार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें