जमालपुर/बरियारपुर. लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को जमालपुर प्रखंड के रामपुर रेलवे कॉलोनी पानी टंकी मैदान में मानव शृंखला का निर्माण किया गया. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की अपील की गयी. अधिकारियों ने रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मियों से अपील की कि वे लोग अनिवार्य रूप से मतदान करें, क्योंकि मतदान उनका मौलिक अधिकार है. मौके पर स्वीप आइकॉन श्रीजा सेन गुप्ता, बीडीओ नंदकिशोर, कविता कुमारी चौरसिया, विनीता कुमारी आदि मौजूद थी. वहीं बरियारपुर प्रखंड के फिलीप उच्च विद्यालय में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मानव शृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मतदान केंद्र संख्या 301 एवं 303 में वर्ष 2020 में हुए मतदान का प्रतिशत मात्र 20 था. इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें मुख्य रूप से स्वीप आइकॉन श्रीजा सेन गुप्ता की मौजूदगी में विद्यालय में मानव शृंखला बनायी गयी. इसके साथ ही विद्यालय से बरियारपुर तीन बटिया चौक तक रैली निकाली गयी. इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर नारे भी लगाये गये. मौके पर कविता कुमारी चौरसिया, प्रधानाध्यापक सुप्रिया कुमारी, शमशेर पासवान, अनिल कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार, अनिता कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है