दरभंगा. मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग का राज्य स्वास्थ्य समिति की फाइंड की टीम ने जायजा लिया. टीम में डॉ दीपेन देसाई और रंजना कुमारी शामिल थे. उन्होंने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग का बायोलॉजी लैब काफी बड़ा है. यहां पर आने वाले दिनों में राजस्तरीय ट्रेनिंग भी देने की कोशिश करेंगे. कहा कि 3 से 5 अप्रैल तक आइजीआइएमएस पटना में फाइंड की ओर से सभी मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ डीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सक एवं लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण के असर की जांच को टीम आई थी. मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आर एन शर्मा, इनफेक्शन कंट्रोल ऑफीसर डॉ अहसन हमीदी, मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद, अमित कुमार, अशोक कुमार सिन्हा, प्रभात कुमार राय, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार, रमन कुमार राज, राघवेंद्र सिंह सहित सभी चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है