अलीनगर. अंचल क्षेत्र के मोतीपुर गांव में सोमवार को दिन के करीब 11 बजे खाना बनाने के क्रम में फुले महतो घर में आग लग गयी. इसमें फूस व एस्बेस्टस का घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने अगल-बगल के चपकालों से पानी डाल आग पर काबू पायी. इससे आसपास के कई मकान आग की चपेट में आने से बच गए. हालांकि इस घटना में पीड़ित परिवार के घर का अनाज, फर्नीचर, कपड़े सहित अन्य घरेलू सामानों के साथ नकद छह हजार रुपए स्वाहा हो गये. अंचलाधिकारी कुमार शिवम ने बताया कि घटना की सूचना पर अंचल प्रशासन की ओर से पीड़ित को एक पॉलिथीन दिया गया है. आपदा प्रबंधन मद से अनुदान मद के 12 हजार रुपए का चेक भी दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है