30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर तैयारी शुरू, एसडीओ व सिटी एसपी ने लिया स्थल का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां सभा की तिथि तय होते ही हलचल तेज हो गयी है.

दरभंगा. लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक वह सरगर्मी नजर नहीं आ रही, जो पिछले चुनावों में दिखती थी. हालांकि प्रत्याशीगण अनवरत जनसंपर्क कर रहे हैं, लेकिन आम मतदाताओं के बीच अभी तक चुनावी चर्चा कानों तक नहीं पहुंचा पा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां सभा की तिथि तय होते ही हलचल तेज हो गयी है. एक तरफ प्रशासन जहां सुरक्षा सहित सभा स्थल पर अन्य तैयारियों में जुट गया है, वहीं दूसरी ओर राजग कार्यकर्ताओं की गतिविधि बढ़ गयी है. उल्लेखनीय है कि आगामी चार मई को पीएम मोदी की यहां चुनावी जनसभा होने जा रही है. सभा के लिए राज मैदान को चिन्हित किया गया है. वहां तैयारी शुरू हो चुकी है. टेंट-शामियाना लगाने का काम आरंभ हो गया है. कुर्सियों के साथ दरी आदि के प्रबंध किये जा रहे हैं. बताया जताा है कि गर्मी को देखते हुए टेंट में प्रकाश के साथ पर्याप्त संख्या में पंखे भी लगाये जायेंगे. हालांकि स्थानीय स्तर पर भाजपा के कोई भी पदाधिकारी पीएम की सभा के बाबत कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने इस बावत आधिकारिक सूचना अब तक नहीं मिलने की बात कही. हालांकि चार मई को पीएम की सभा तय मानी जा रही है. दोपहर में सभा होने की बात कही जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ से लेकर जिलास्तर के कई नेता सोशल मीडिया पर इस सूचना को शेयर भी कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव के नजरिए से यह तीसरी सभा होगी. इससे पूर्व 2014 के लोस चुनाव में भी मोदी ने यहां सभा की थी. इसके बाद साल 2019 में हुए चुनाव में भी उन्होंने यहां सभा की. अब तीसरी बार 2024 के चुनाव में वे आ रहे हैं. वे यहां भाजपा के निवर्तमान सांसद सह राजग उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इधर, इसकी तैयारी को लेकर प्रशासनिक हलचल भी तेज हो गयी है. सोमवार को सदर एसडीओ विकास कुमार एवं सिटी एसपी शिवम आर्य ने सभा स्थल का मुआयना किया. वहीं बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों ने मैदान की साफ-सफाई का काम आरंभ कर दिया है. बता दें कि शहर के चुनिंदा बड़े मैदानों में चुनावी सभा के नजरिए से राज मैदान को सबसे बड़ा माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें