मसौढ़ी . बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे -78 के पुनपुन थाना स्थित डुमरी पुल के ऊपर सोमवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार 62 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वृद्ध अपनी नतिनी का छेका चढ़ा पोठही से लौट रहा था. इधर, टक्कर के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार, बिहटा के पड़डी निवासी बद्री मिस्त्री के पुत्र जगन्नाथ मिस्त्री (62) अपने एक संबंधी अरवल के करत थाना स्थित मुरारी निवासी पिन्टु कुमार (36) के साथ सोमवार को पुनपुन थाना के पोठही गांव में अपनी नतिनी के छेका में गये थे. छेका से वापस अपने घर जाने के लिए जैसे उनकी बाइक डुमरी पुल पर चढ़ी, तभी बेल्दारीचक की ओर से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार जगन्नाथ मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा पिंटु गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष सितु कुमारी ने बताया कि ट्रक चालक यूपी गाजियाबाद के फतेहपुर निवासी शकुर खां के पुत्र शकील खां को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक भी जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है