हाजीपुर. हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. महंगाई व बेरोजगारी को लेकर एनडीए पर जमकर प्रहार किया. कहा कि जब हमने विधानसभा चुनाव के वक्त कहा था कि दस लाख लोगों को रोजगार देंगे, तो वे कहते थे कि कहां से रोजगार देगा. पैसा कहां से लायेगा. जब 17 महीने के लिए कार्य करने का मौका मिला तो पांच लाख युवाओं को नौकरी दी. इन युवाओं के बीच पटना गांधी मैदान में उन्हीं के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण कराया, जो कहते थे कि नौकरी कहां से देगा. आज एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे सिर्फ लोगाें को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी व विकास के मुद्दे पर चर्चा करने से एनडीए भाग रही है. जब राज्य महागठबंधन की सरकार ने नौकरी देना शुरू किया तो भाजपा वालों ने चाचा को हाइजैक कर लिया. वे जहां रहें खुश रहें. बस चिंता इस बात की है कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा उनके साथ क्या करने वाली है, यह सबको पता है. उन्होंने कहा कि केंद्र में पिछले दस वर्षों से भाजपा की सरकार है. बिहार की जनता ने 2019 में एनडीए को 39 सीट दिया, लेकिन भाजपा ने बिहार के लिए क्या किया. सिर्फ हमलोग और लालू जी को गाली दिया. शिवचंद्र राम 2015 में हमारे मंत्रिमंडल में रहे हैं. ये हमारे अपने हैं. लालू जी की इच्छा है कि इस बार हाजीपुर में लालटेन जले. हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते थे कि संपन्न दलित को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए. जो लोग इनको गाली देते थे, उन्हीं को टिकट दे दिया. क्या दिया कैसे दिया मुझे इन सब बातों में नहीं जाना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा के छह में से चार विधानसभा में महागठबंधन के विधायक हैं. हम चारों विधानसभा में लीड करेंगे. हम मछली खाते हैं बिहार में, कांटा अटकता दिल्ली वालों की गर्दन में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह सरकार गरीबों की नहीं बल्कि कॉरपोरेट की है. यह देश हमारा और आपका है. हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी तब जाकर हम लोग आजाद हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में देश के लोगों से अच्छे दिन आने का वादा किए थे. प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी, किसानों की आय दोगुनी, सभी को पक्का मकान, विदेश से काला धन लाकर सभी के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. लेकिन वह सब जुमला बन कर रह गया. हमलोग मछली यहां खाते हैं और उसका कांटा दिल्ली वालों की गर्दन में अटकता है. देश में संविधान खतरे में है. दो-दो मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी ने की. इन्होंने भी सभा को किया संबोधित महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी, पूर्व विधायक व वैशाली से उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला, लोकसभा चुनाव प्रभारी देव कुमार चौरसिया, विनोद श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री समीर महासेव, उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है