कल्पना सोरेन के नामांकन के बाद पपरवाटांड़ गिरिडीह में हुई जनसभागिरिडीह. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने झारखंड की धरती पर कौन-कौन-सा काम किया, इसका जवाब उनके पास नहीं है. भाजपा का लक्ष्य झारखंड की खनिज संपदा का दोहन करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे दिन लाने की बात कह केंद्र की सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने जनता काे ठगने का काम किया है. दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या भाजपा पुन: झूठ व जुमलेबाजी की गारंटी दे रही है. श्री सोरेन ने कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद भाजपा का 400 पार का नारा कमजोर पड़ गया है. इस चुनाव में भाजपा 150 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पायेगी. भाजपा के असली रूप को जनता समझ चुकी है. चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा महंगाई व बेरोजगारी की बात नहीं करती है. सिर्फ भावना से खिलवाड़ करना जानती है. वह देश व जनता के लिए योजना नहीं बनाती, बल्कि मुट्ठी भर पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है और संविधान बदलना चाहती है.श्री सोरेन ने कहा कि सरना धर्म कोड, 27 प्रतिशत पिछड़ा आरक्षण व 1932 खतियान का बिल राजभवन में रोक कर रखा गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री किस बात पर झारखंड आ रहे हैं. उन्होंने एनडीए सांसदों के बारे में कहा कि इनलोगों ने संसद में झारखंड की आवाज नहीं उठायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में विकास के कई कार्य किये गये. समाज के हर वर्ग के लिए विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया गया. गरीब विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था, सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, गरीबों को 125 यूनिट बिजली फ्री, सिंचाई परियोजना समेत अन्य विकास योजनाएं क्रियान्वित की गयीं. राज्य सरकार द्वारा रोटी, कपड़ा और मकान देने की योजना से भाजपा के पेट में दर्द होने लगा. फलत: हेमंत सोरेन को जेल यात्रा करनी पड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव व गांडेय उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. निश्चित रूप से झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सभी 14 लोकसभा सीटों पर विजयी होंगे. साथ ही, गांडेय उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन जीत हासिल करेंगी. सभा में राज्य के मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, बसंत सोरेन, हफीजुल अंसारी, कोडरमा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गिरिडीह से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक इरफान अंसारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सभा में झामुमो-कांग्रेस के ये नेता भी रहे मौजूद : मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, बेबी देवी, राज्यसभा सदस्य डाॅ सरफराज अहमद, महुआ माजी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, प्रदोष कुमार, शहनवाज अंसारी, सुमित कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, माले के राजेश यादव, राजेश सिन्हा, हींगामुनी मुर्मू, हरगौरी साव छक्कू, तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी, रॉकी सिंह, गौरव कुमार, नूर अहमद अंसारी, मो. असदउल्लाह, जगत पासवान, पंचानंद प्रसाद, नौशाद आलम पप्पू, प्रधान मुर्मू, टुन्ना सिंह, अशोक राम, किशोर राम, भरत यादव आदि मौजूद थे.
केंद्र सरकार को गांडेय की जनता जवाब देगी : कल्पना सोरेन
इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है. केंद्र सरकार को झारखंड से कोई सरोकार नहीं है. भाजपा सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है. झारखंडी अस्तित्व को खत्म करना चाहती है. ऐसे में हम सबों को संघर्ष करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा और गांडेय उपचुनाव में भाजपा को करारा जवाब देना है. कल्पना सोरेन ने कहा कि आज नामांकन के दौरान एक जन की कमी है, वह हैं हेमंत सोरेन. एक साजिश के तहत उनको जेल में बंद कर रखा गया है. लेकिन उनकी सोच को किसी चहारदीवारी में बंद कर नहीं रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र झामुमो का ताज है. गांडेय के साथ-साथ गिरिडीह गुरुजी की कर्मभूमि रही है. गुरुजी ने यहां के लिए पूरा जीवन लगा दिया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने जनता से समर्थन की अपील की. कहा कि उनकी प्राथमिकता गांडेय विस क्षेत्र में पीने का पानी व सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करना है. मेहनतकश, किसानों व महिलाओं का उत्थान उनकी प्राथमिकता है. बहनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना लक्ष्य है. श्रीमती सोरेन ने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. कहा कि वह मजबूत होंगी, तो आप भी मजबूत होंगे. प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोस सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है