13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म हवा से बिगड़ सकता है स्वास्थ्य, रहें सावधान : अपर समाहर्ता

लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

बोकारो. तापमान बढ़ रहा है. लू व गर्म हवाएं भी चल रही है. इस मौसम में बच्चों से लेकर वृद्ध को बेहोशी, मांसपेशियों में जकड़न, मिर्गी का दौरा, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, अधिक पसीना आना, कमजोरी, चक्कर आना, सांस व दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना आदि परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने आमजनों को लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. सोमवार को अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने कैंप दो स्थित जिला समाहरणालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. कहा कि अचानक तापमान में बढ़ोतरी हुई है. यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है. लू व अधिक गर्मी को देखते हुए जिलावासी सावधानी बरतें. जरा सी असावधानी व लापरवाही लू की चपेट में आने का कारण हो सकता है. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें. मुमताज अंसारी ने कहा कि गर्म हवा के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ऐसे में शरीर में पानी की कमी उल्टी, तेज बुखार कमजोरी, सिर दर्द, चक्कर आना, हृदयघात, मस्तिष्कघात कार्डियोवैस्कुलर जटिलता आदि लक्षण दिख रहे है. ऐसे में गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ज्यादा पानी लें, घर से बाहर निकलते वक्त खुद को कवर करके ही निकलें. लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें. ठंडे गीले कपड़े से शरीर पोछें या ठंडे पानी से नहलाएं. लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार ना हो, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाये. ओआरएस का पैकेट निकटतम सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य उपकेंद्र, सहिया के पास निःशुल्क उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें