बासुकिनाथ. बासुकिनाथ मंदिर प्रशासनिक भवन सभागार में पंडा समाज के बीच प्रभात खबर का वोटर जागरुकता अभियान वोट करें-देश गढ़ें का आयोजन किया गया. शुभारंभ नपं प्रशासक अजमल हुसैन व पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा ने किया. पंडा व पुरोहित समाज से एक जून को मतदान करने और देश गढ़ने की अपील की गयी. कहा लोकतंत्र में हर कोई महत्वपूर्ण है, हर वोट बराबर है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले को मतदान का अधिकार हमारे देश के संविधान ने दिया है. अभियान के तहत मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में बताया गया. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. सभी ने एक जून को बूथ पर जाकर पहले मतदान करने व इसके बाद घर का अन्य कामकाज करने का संकल्प लिया. उन्हें बताया गया कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय व सामाजिक जिम्मेदारी भी है. इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए. मतदाता स्वयं वोट करने के लिए आगे आयें. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों तथा आसपास के दूसरे मतदाताओं को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करें. कहा कि आपके एक वोट से देश की तकदीर तय होगी. मजबूत सरकार बनेगी. आपकी एक गलती देश को नुकसान पहुंचा सकती है. हमलोगों को अपने वोट का महत्व समझना चाहिए, जब हम वोट करते हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे देश के संविधान ने हमें जो ताकत दी है, उसे हमने उचित समय पर वोट कर प्रयोग किया है. नपं प्रशासक श्री हुसैन ने प्रभात खबर के अभियान की तारीफर की. कहा कि प्रभात खबर अखबार सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रहा है. मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के प्रतिनिधि आदित्यनाथ पत्रलेख ने किया. मौके पर पंडा समाज के आशीष कुमार, अशोक कुमार, सुधाकर झा, बैजनाथ पत्रलेख, सुशील, कुंदन कुमार, रूपेश कुमार, मुकेश, गौतम, उज्ज्वल झा, दिवाकर झा, सुमन झा आदि मौजूद थे. एक जून को मतदान करने की दिलायी गयी शपथ नपं प्रशासक अजमल हुसैन ने मंदिर के पंडा पुरोहितों को पहले मतदान फिर कोई काम की शपथ दिलायी. एक जून को बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलायी, अभियान के दौरान उपस्थित पंडा समाज ने अपने वोट का प्रयोग करने की शपथ ली. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनायें : अजमल नपं प्रशासक अजमल हुसैन ने पंडा समाज लोगों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में बताया. पहले वोट करने फिर कोई दूसरा काम करने की बात कही. पंडा समाज को वोट के महत्व से अवगत कराया. कहा कि मतदान कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनायें. उनका एक वोट कैसे देश के निर्माण व प्रगति में अहम भूमिका निभाता है. हमारा संविधान सशक्त है, लेकिन नागरिकों को उससे मिले अधिकारों की रक्षा के लिए मतदान करना होगा. संविधान ने सबको समानता का अधिकार दिया है. अभियान के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि वे मतदान में भाग लेकर देश को मजबूत बनायें. प्रभात खबर का अभियान सराहनीय : मनोज पंडा पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान सराहनीय है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अखबार द्वारा जिस तरह से समाज के हर वर्ग के बीच जा कर अभियान चलाया जा रहा है. हर वर्ग के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. यह हमारा मौलिक अधिकार है, लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक एक वोट निर्णायक है. बिना किसी के बहकावे में आकर वोट करें. अपना वोट देकर मजबूत लोकतंत्र के बनें भागीदार : जितेंद्र अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा बासुकिनाथ के अध्यक्ष जितेंद्र झा ने कहा कि आपका वोट काफी महत्वपूर्ण है, उसकी ताकत पहचानें और मतदान जरूर करें. प्रभात खबर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. इस अभियान की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है, क्योंकि प्रजातंत्र का आधार मतदान है और मतदान के सहारे ही सरकार बनती है. अपना वोट देकर मजबूत लोकतंत्र के बनें भागीदार, मजबूत लोकतंत्र व अच्छी सरकार के लिए मतदान जरूरी है. क्या कहते हैं पंडा समाज के लोग चुनावी महापर्व को लेकर प्रभात खबर की मुहिम सराहनीय है. वोट करना हमारा संवैधानिक अधिकार है, योग्य उम्मीदवार को चुनना हमारा कर्तव्य है. ऐसे प्रत्याशी ही देश और समाज के हित में काम कर सकते हैं. वोट करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि प्रतिनिधि ईमानदार हो और कार्य करने की क्षमता रखता हो. – कुंदन झा, मंदिर पुरोहित प्रभात खबर का आयोजन सराहनीय है, वोट के महत्व से अवगत हुए, मतदान जरूर करेंगे और लोगों को भी प्रेरित करेंगे. वोटिंग देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हर वोट एक नयी दिशा निर्देशित करता है और संवैधानिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करता है. अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव होगा. सुमित कुमार बिना प्रलोभन के लोकतांत्रिक व्यवस्था में पहले मतदान निश्चित रूप से करुंगा, उसके बाद दूसरा काम करूंगा, इस जागरूकता कार्यक्रम से वोट के महत्व को बढ़िया से समझे, आसपास के लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे, वोट देने का अधिकार पांच साल में एक बार मिलता है, संवैधानिक अधिकार भी है. विभूति तिवारी मतदान करना हर नागरिक का दायित्व है. लोगों को प्रेरित करूंगा, मतदान के माध्यम से हम सार्वजनिक नेतृत्व को चुनते हैं और अपने देश के भविष्य निर्माण में सहयोग करते हैं. हम व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर अपने दायित्वों को पूरा करते हैं और समृद्ध समाज के निर्माण में योगदान करते हैं. वोट जरूर करेंगे. नीरज पंडा प्रभात खबर के इस कार्यक्रम से वोट के महत्व से अवगत हुए, मतदान देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. यह हमें सक्रिय और सहयोगी नागरिक बनाता है. मतदान सामाजिक दायित्व का बोध कराता है. कहा हम अपने वोट से श्रेष्ठतम नेतृत्व का चयन करेंगे. जो हमारे समाज और राष्ट्र को सामर्थ्यवान बनायेगा. आशीष झा मतदान निश्चित रूप से करेंगे, हमें सोच-समझ कर जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए. वोट करते समय हमें ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए जो सामाजिक न्याय और आर्थिक समृद्धि को मजबूत करने के लिए संकल्पित हो. लोकतंत्र के महापर्व में समाज के हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी देनी चाहिए. सुमन झा प्रभात खबर का यह जागरूकता कार्यक्रम प्रशंसनीय है, हमारा हर वोट एक नयी दिशा देने की क्षमता रखता है और देश के विकास में अहम योगदान करता है. इसलिए हमें सोच समझकर अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए. उम्मीदवार के चयन में जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज के लोगों को विचार करना चाहिए. प्रभु नारायण झा वोट के महत्व से अवगत हुए, लोकतंत्र में वोट करना हमारा अधिकार है, हमारा वोट देश को मजबूत बनाता है. हमें उन उम्मीदवारों को चुनना चाहिए जो देश हित की बात करे. एक एक वोट कीमती है. सभी की महापर्व में भागीदारी हो. ताकि देश विकसित हो सके. इसके लिए शत-प्रतिशत मतदान होना चाहिए. संतोष कुमार पांडेय सबसे पहले वोट करूंगा, वोट करना सार्वजनिक नेतृत्व को समर्थन और मजबूत करने का माध्यम है. हर नागरिक का वोट समाज में बदलाव लाने का माध्यम बनता है. वोट देने से हम समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाते हैं. हम अपने आसपास के लोगों को भी लोस चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. ब्रजेश झा वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है. हमें वोट करते समय उन उम्मीदवारों को चुनना चाहिए जो देश की समृद्धि, सुरक्षा, और सामाजिक न्याय के लिए संकल्पित हो. सही उम्मीदवारों का चयन करना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. पांच वर्ष के बाद ऐसा मौका सभी को मिलता है. सुभाष राव वोट के द्वारा हम लोकतंत्र को मजबूत करते हैं और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देते हैं. वोटिंग करना हमारे नागरिक होने को दर्शाता है. अपने मताधिकार का उपयोग करके हम समाज में बदलाव लाने के लिए योग्य नेतृत्व का चयन कर सकते हैं. इसलिए हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. कुणाल झा वोट करने के लिए लोगों को जागरूक कराना प्रभात खबर का यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है, एक जून को पहले वोट करेंगे फिर कोई दूसरा काम करेंगे. दुनिया का सबसे बड़े लोकतंत्र में हर किसी को मतदान का बराबर अधिकार है. हर व्यक्ति के मत कीमती है. सभी लोग एक जून को मतदान करने जरूर पहुंचे. बम बम गोस्वामी इस प्रजातंत्र में एक-एक वोट का महत्व है, हर एक वोट कीमती है, जो लोग वोट नहीं देते हैं. वे अपने अधिकार को नहीं समझ रहे है, देश के संविधान में वोट करने का जो अधिकार मिला है, इसे व्यर्थ नहीं जाने दें. वोट हमारा संवैधानिक अधिकार है. इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए. ताकि महापर्व में सबकी भागीदारी हो. विक्की झा प्रभात खबर का यह पहल बढ़िया है, लोकतंत्र में पहले वोट कर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे, पांच वर्ष में एक बार वोट करने का यह अधिकार मिलता है. इसका इस्तेमाल हर किसी को करना चाहिए. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ साथ लोगों को प्रेरित करेंगे. ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके. भाष्कर पंडा फोटो- बासुकिनाथ में मतदाता जागरुकता में मतदान करने की शपथ लेते पंडा समाज एवं नपं प्रशासक. फोटो- मतदाता जागरुकता अभियान में शामिल पंडा समाज एवं तीर्थ पुरोहित महासभा के सदस्य फोटो- सभी को फोटो ——–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है