21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर दिखाई शिव भक्ति

बरसोल के एकडाल में धूमधाम से गाजन उत्सव का आयोजन किया गया. रात में ग्रामीणों ने छऊ नृत्य का आनंद लिया.

बरसोल.

बरसोल के ब्राह्मणकुंडी से सटे एकडाल स्थित डालेश्वर शिव मंदिर में सोमवार को शिव शंभु डालेश्वर सेवा कमेटी की ओर से धूमधाम से गाजन उत्सव मनाया गया. महिलाओं ने उपवास रख मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पर भक्तों ने जीभ में त्रिशूल घोंपकर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखायी. दोपहर में सैकड़ों भोक्ता व व्रतियों ने स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर पूजा की. इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. भोक्ताओं व व्रतियों को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल कर मंदिर तक लाया गया. भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा कर उपवास तोड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि डालेश्वर शिव मंदिर 250 साल पुराना है. इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है. इससे पहले भक्तों ने रात में गोरियाभार मंदिर से आधा किमी दूर तालाब से मंदिर तक लाया. रात में छऊ नृत्य किया गया. रातभर लोग छऊ नृत्य में शामिल रहे. कलाकारों ने शिव तांडव दिखाया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आशीष महापात्रा, कोषाध्यक्ष बिपद भंजन खामराई, सचिव निगम महापात्रा, सुबल चंद्र प्रधान, शामल माइति, अशोक सोम, शिव शंकर महापात्रा, अमल गोराई, सतोष देहुरी, विमल माझी, सुभाष महापात्र आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें