प्रतिनिधि, सबौर.
भागलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में पछुआ हवा का कहर अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है. इससे तत्काल गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है. वर्षा की संभावना अभी तक नजर नहीं आ रही है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार से ने बताया कि 30 अप्रैल से 4 मई के बीच भागलपुर के तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 6 से 9 किमी प्रति घंटा रह सकती है. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 7.86 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही.मायागंज अस्पताल के लू वार्ड में एक युवक भर्ती
भागलपुर
. मायागंज अस्पताल के लू वार्ड में एक युवक को भर्ती कराया गया, जिसका इलाज चल रहा है. यह 18 वर्षीय युवक लोदीपुर का है. सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को सोमवार को छुट्टी दी गयी. यहां भीषण गर्मी से बचाव को लेकर एसी व पंखे की व्यवस्था दुरुस्त है.मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बनेगा नया प्याऊ
भागलपुर.
सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त के प्रतिनिधि के साथ मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार व अस्पताल के सभी विभाग के एचओडी के साथ बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इमरजेंसी वार्ड में नया प्याऊ बनाया जाये, ताकि मरीजों व उनके परिजनों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े. इस दौरान फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के समीप हाइमास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ राकेश कुमार ने बताया कि ओपीडी परिसर के समीप एक भवन का निर्माण होगा, ताकि नया रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने में सुविधा होगी. बैठक में लिये गये निर्णय का प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा जायेगा. प्रस्ताव पारित होते ही सभी कार्यों को धरातल पर शीघ्र उतारा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है