प्रतिनिधि, परबत्ता. प्रखंड की तेमथा करारी पंचायत के कुर्मी टोला श्रीरामपुर ठुठ्ठी में रविवार की देर रात अगलगी की घटना में एक दर्जन घर जलकर राख हो गया. इस घटना में चार बकरी सहित दो मोटरसाइकिल, चार साइकिल, तीन सिलाई मशीन समेत अन्य कीमती सामान और नकदी जलकर राख हो गया. पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी ने बताया की कारे शर्मा के घर से शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. देखते ही देखते आग ने दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें कारे शर्मा, बिजल शर्मा, चंद्रदेव शर्मा, विनोद शर्मा, लव शर्मा, शैलेंद्र कुमार, लालू शर्मा आदि का घर जलकर राख हो गया. हालांकि, लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तबतक सभी सामान जल कर राख हो गये थे. स्थानीय वार्ड सदस्य संदीप कुमार ने अंचल प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की. परबत्ता में नहीं है दमकल की व्यवस्था. परबत्ता में पदस्थापित दमकल की पूरी टीम को बीते दिनों दूसरे प्रखंड भेज दिया गया है. आपात स्थिति से निबटने के लिये वर्तमान में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. आगजनी की सूचना के बाद गोगरी एवं पसराहा के दमकल कर्मियों को भेजा जाता है. जहां अधिक दूरी तय करके आने में काफी समय बीत जाता है. ऐसे में परबत्ता थाना में तत्काल दमकल की व्यवस्था किये जाने की दरकार है. इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिये उच्चाधिकारी से कहा गया है. जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है