प्रतिनिधि, खगड़िया. सड़क मरम्मती के बाद खगड़िया- बखरी पथ पर आवागमन आसान हो गया है. उक्त सड़क पर सरपट अब गाड़ियां दौड़ने लगी है. मेटेनेंस के अभाव में खगड़िया-बखरी पथ की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही थी. देखरेख के अभाव में सड़क पर उभरे छोटे गड्ढे बड़े गड्ढे में तब्दील हो रहे थे. कुछ महीने पहले तक इस पथ पर फर्राटे के साथ चलने वाली वाहन की रफ्तार धीमी हो गई थी, लेकिन सड़क को टूटने से बचाने के लिये पथ निर्माण विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं जा रही थी. संवेदक भी लापरवाह बने रहे. लेकिन प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में संवेदक ने सड़क मरम्मती का कार्य शुरू किया. बता दें कि बेला, ओलापुर, गंगौर, चंदपुरा, शोभनी, रजौड़ा मोड़, कासिमपुर, कोठिया एवं कुतुबपुर में सड़क की स्थिति खराब थी. जर्जर सडक पर यात्रा करना खतरनाक बना हुआ था. इधर सडक मरम्मती के बाद आवागमन काफी आसान हो गया. बता दें कि खगड़िया-बखरी सड़क जिले का एक महत्वपूर्ण पथ है. इस पथ पर सैकड़ों गाड़ी प्रतिदिन चलती है. खगड़िया से रोसरा,समस्तीपुर तथा दरभंगा जाने वाले अधिकांश लोग इसी सड़क होकर गुजरते हैं. एनएच-31 बाधित होने के कारण इस सड़क पर बढ़ रहा अधिक दबाव. बता दें कि खगड़िया-बखरी पथ का पिछले साल के आरंभ में मरम्मती हुआ था, लेकिन कुछ ही महीने बाद यह सड़क टूट गयी. सड़क टूटने का प्रमुख कारण अधिक तथा भारी वाहन का परिचालन है. गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई महीने में बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण एनएच-31 पर वाहन का परिचालन कई दिनों तक बाधित रहा था. इस दौरान खगड़िया-बखरी पथ को ही विकल्प मार्ग बनाया गया था. जिससे इस सड़क अचानक वाहनों का परिचालन कई गुणा बढ़ गया. जानकार बताते हैं कि बड़ी संख्या में भारी वाहन के परिचालन होने से जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को समय रहते दुरुस्त नहीं कराए जाने के कारण इस पथ की स्थिति और खराब हो गयी थी. इस पथ के चौड़ीकरण की है योजना. खगड़िया- बेला पथ की चौड़ाई फिलहाल कम है. जानकार बताते है कि इस पथ की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है. बताया जाता है कि सड़क की चौड़ाई 4-5 फीट बढ़ाई जायेगी. पूछे जाने पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि पिछले साल खगड़िया- बखरी के चौड़ीकरण का कार्य एक्सन प्लान में शामिल किया गया था. लोकसभा चुनाव के बाद इस साल के एक्सन प्लान में इसे शामिल किया जायेगा. कहा कि उक्त रिपेयरिंग का कार्य पूर्ण हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है