वरीय संवाददाता, भागलपुर
रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेटों को खत्म करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहा है. इस कदम का उद्देश्य ट्रेन परिचालन में सुरक्षा और समय की पाबंदी में सुधार करना है. इसके मद्देनजर जमालपुर-किऊल खंड के बीच एलसी संख्या 24 के स्थान पर लिमिटेड हाइट सब-वे (एलएचएस) बॉक्स लगाने का काम सफलतापूर्वक पूरा किया है. जमालपुर-किऊल खंड के बीच एलसी नंबर 24 पर एलएचएस के निर्माण के लिए 6 घंटे के मेगा ब्लॉक की योजना बनाई गई थी. जटिल प्रक्रिया को बड़ी क्रेनों और रोड स्क्रेपर्स की मदद से एलसी-24 पर निर्धारित समय पर पूरा किया गया. मालदा डिवीजन इन प्रयासों को जारी रखने और आने वाले महीनों में और अधिक एलसी गेटों को खत्म करने की योजना बना रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है