वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम से रिटायर्ड दर्जन भर कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलने से मुश्किलें बढ़ गयी है. कर्मचारियों ने मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है. उन्हाेंने कहा है कि वे लाेग 25 अगस्त 2011 काे हमलाेगाें की नाैकरी स्थाई हुई थी. इसके छह से सात साल बाद हमलाेग रिटायर हाे गए, लेकिन पेंशन नहीं मिल रहा है. शिकायत करनेवालाें में मनेष कुमार यादव, देवेंद्र कुमार सिंह, शांति पाेद्दार, दीनबन्धु गुप्ता, माे. एस अंसारी, माे. माेनू, सुरेंद्र पसाद सिंह, माे. इबरार, शंभु शरण, गजाधर प्रसाद सिंह, नंदन कुमार सिंह का नाम शामिल है. वार्ड 41 के जरलाही में लोगों को पानी संकट से मिली राहत दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड 41 स्थित जरलाही में जलसंकट काे लेकर लोगों ने रविवार काे प्रदर्शन किया था. इस पर निगम ने संज्ञान लिया और प्याऊ में 10 फीट पाइप बढ़ा कर लगाया गया है. इसके बाद पानी आपूर्ति बहाल हाे गयी. इसी वार्ड में ठाकुरबाड़ी की बाेरिंग खराब हाेने के चलते अब भी टैंकर से भेजकर पानी आपूर्ति करायी जा रही है. बाेरिंग का निर्माण याेजना शाखा काे करवाना है, वह प्रक्रिया में है. लेकिन इसका कार्य शुरू नहीं हाे सका है. दूसरी ओर वार्ड 14 के असानंदपुर स्थित इरतिजा हुसैन लेन के प्याऊ में भी 10 फीट पाइप बढ़ाकर जलापूर्ति बहाल की गयी है. शहर के छह वार्ड यानी, वार्ड पांच, 12, 36, 41, 43 व 44 में टैंकर से पानी भेज कर लोगों की परेशानी को दूर की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है