19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएपीएल : सुपर किंग्स व रांची वॉरियर्स बने चैंपियन

सुपर किंग्स ने सिर्फ एक विकेट गंवा कर जीत दर्ज की. महिला वर्ग में रांची वॉरियर्स ने सुविधा सुपरनोवास को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया.

राणीसती सुपर किंग्स और रांची वॉरियर्स फीमेल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया. पुरुषों का फाइनल राणीसती सुपर किंग्स व रांची चैलेंजर्स के बीच खेला गया. सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी की और चैलेंजर्स को आठ विकेट पर 106 रन पर रोक दिया. चैलेंजर्स की ओर से हरदीप मल्होत्रा ने 23 रन बनाये. जवाब में सुपर किंग्स ने सिर्फ एक विकेट गंवा कर जीत दर्ज की. मनीष सिंह ने 26 गेंदों पर नाबाद 60 व रवि कुमार ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाये. मनीष सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

महिला वर्ग में रांची वॉरियर्स ने सुविधा सुपरनोवास को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया. टॉस हार कर वॉरियर्स ने तीन विकेट खोकर 86 रन बनाये. जवाब में सुपरनोवास की टीम 84 रन तक पहुंच सकी. वॉरियर्स की प्रेमा जालान ने 27 गेंदों पर 44 व कोमल बंसल ने 28 गेंदों पर 33 रन बनाये. सुपरनोवास की ओर से रजनी सिंह ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाये. प्रेमा जालान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुख्य अतिथि के कोल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर फाइनेंस सीए पवन मिश्रा, पंकज कुमार (चीफ विजिलेंस अफसर, सीसीएल) ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें