वरीय संवाददाता, भागलपुर भीड़भाड़ वाला इलाका लोहापट्टी बाजार है. यहां की सड़क कई सालों से नहीं बनी है. नाला का भी निर्माण भी बहुत पहले हुआ था. लोगों की शिकायत पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने नवंबर में स्थल निरीक्षण भी किया. इंजीनियर से नापी करा कर एस्टिमेट बनाकर निगम प्रशासन को सौंपा था. 70 लाख का एस्टिमेट था. लोहापट्टी से वेराइटी चौक सड़क व नाला निर्माण की योजना थी. निगम के साहब के टेबल पर यह एस्टिमेट वाला पेपर पड़ा रहा लेकिन स्वीकृति के लिए नगर विकास व आवास विभाग को नहीं भेजा गया. इस कारण यहां की सड़क अब तक नहीं बन सकी है. अगर नगर आयुक्त के स्तर ऑर्डर में फिर विलंब हुआ तो बरसात आने तक सड़क व नाले का निर्माण नहीं होगा और यह बाजार फिर डूबेगा. निजी हाथों में सफाई व्यवस्था, नहीं हो रही सफाई बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को निगम ने निजी हाथों में दिया है. लेकिन, सफाई एजेंसी द्वारा लोहापट्टी बाजार की सफाई नियमित नहीं हो रही है. गंदगी पर ही पैर रखकर लोगों का आना जाना हो रहा है. नालियां भी कचरे से जाम है. दुकानदारी भी गंदगी के बीच हो रही है. लोहिया पुल के नीचे लुक बदलने की योजना भी अटकी लोहिया पुल के नीचे का लुक बदलने की योजना भी फिलहाल अटक गयी है. तत्कालीन नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर के कई राउंड निरीक्षण के बाद भी विकसित करने का काम एक कदम आगे नहीं बढ़ सका. यहां टॉयलेट बनाने का निर्देश दिया गया था. कुछ कियॉस्क बनाकर दुकानदारों को देने तक की बात हुई थी. पुल के नीचे पार्क बनाने और आइ लव भागलपुर की आकर्षक आकृति बनाने की योजना पर काम होना था. आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था करनी थी. अतिक्रमण बड़ी समस्या लोहिया पुल के नीचे अतिक्रमण शाखा की टीम अतिक्रमण हटाकर निगम कार्यालय पहुंचते भी नहीं है कि फिर से यह रोड अतिक्रमित हो जाती है. दर्जनों बार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. कोट लोहिया पुल से वेराइटी चौक तक सड़क व नाला निर्माण के लिए एस्टिमेट तैयार कर दिया गया था. मगर, स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को नहीं भेजा जा सका है. अब आगे जैसा आदेश मिलेगा, उस पर काम किया जायेगा. विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है