16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंडाधिकारी की मौजूदगी में रॉ-वाटर का अवैध कनेक्शन को काटा गया

पेयजल व स्वच्छता विभाग की टीम ने शुरू किया अभियान

गोविंदपुर.

मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आ रहे रॉ-वाटर के पाइप लाइन से जुड़े अवैध कनेक्शन को काटा गया है. सोमवार को दंडाधिकारी और पुलिस बल की उपस्थिति में पेयजल व स्वच्छता विभाग की टीम ने अभियान की शुरुआत की. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के फुफुवाडीह पहुंची. यहां से बीयर फैक्ट्री व आसपास के गांव वाले पानी ले रहे थे. बताया जाता है कि 15 दिनों से पानी की चोरी हो रही है. 22 अप्रैल को टीम अवैध कनेक्शन काटने गयी थी. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद टीम को वापस लौटना पड़ा था. पेयजल व स्वच्छता विभाग धनबाद प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता जेसन होरो ने 26 अप्रैल को अनुमंडलाधिकारी उदय रजक को पत्र लिखकर पानी चोरी का मुहाना बंद करने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की मांग की थी. इसी के आलोक में अनुमंडलाधिकारी ने आदेश जारी कर गोविंदपुर के अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज को इस कार्य के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया. इनकी मौजूदगी में कनेक्शन को काटा गया. दंडाधिकारी ने बताया कि धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत मैथन डैम स्थित इंटकवेल से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बीच रॉ-वाटर पाइपलाइन को तोड़कर व उसमें 100 एमएम का अलग से पाइप लगाकर लोग पानी की चोरी कर रहे थे. इससे मैथन जलापूर्ति योजना का पूरा पानी भेलाटांड़ नहीं पहुंच पा रहा था. अवैध कनेक्शन बंद कराने गये तो ग्रामीण जुट गये और कनेक्शन काटने का विरोध किया था. बल की तैनाती कर अवैध कनेक्शन को बंद कराया गया है. मौके पर गोविंदपुर के सहायक अभियंता कुमार समरेंद्र मल्लिक व डीएन महतो, कनीय अभियंता कुमार आनंद, पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मी नारायण महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें