पटना. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद और कांग्रेस के नेचर और सिग्नेचर नहीं बदले हैं. दो चरण की चुनाव में बिहार की जनता ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समृद्ध और विकसित बिहार के लिए संकल्पित है. बिहार में सभी सीट जीतने की उनकी उक्ति हकीकत है. श्री सिन्हा ने सवालिया लहजे में पूछा कि अपराध और भ्रष्टाचार पर राजद कांग्रेस की बोलती क्यों बंद है.उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से मोदी जी के नेतृत्व में देश और राज्य का अभूतपूर्व विकास हुआ है. 8 वर्षों में राज्य को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति दिलाकर एनडीए की बिहार में डबल इंजन की सरकार ने विकास की बड़ी रेखा खींच दी है. दूसरी तरफ राजद और इंडी गठबंधन को जनता के दुःख-दर्द से कोई लेना देना नहीं हैश्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में दो चरणों के चुनाव में ही इनका सूपड़ा साफ़ हो गया है. अभी तक 9 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इन्हें एक भी सीट नहीं मिल रहा है. बाकी के चरणों में भी इनकी हालत 2019 वाली ही होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है