तेतुलमारी
. कांको-धनबाद आठ लेन बड़की बौआ पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दो बाइक आपस में टकरा गयी. टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तथा एक युवक को हल्की चोटें आयी. बताते हैं कि निमाई मंडल अम्बे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड का कर्मी है और तेतुलमारी शक्ति चौक की ओर से अपनी बाइक संख्या जेएच 10 बीबी 1685 से टीटीचापुड़ी गोविंदपुर अपने घर की ओर जा रहा था. बड़की बौआ पेट्रोल पंप के समीप पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक संख्या जेएच 10 सीबी 0936 ने टक्कर मार दी. उसमें निमाई मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. बेराकूदर का रहने वाला युवक आकाश कुमार सिंह भी चोटिल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ईस्ट बसुरिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से धनबाद भेज दिया. दोनों वाहनों को ईस्ट बसुरिया पुलिस ने जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है