चिरकुंडा.
चिरकुंडा नप क्षेत्र स्थित एसएचएमएस इंटर कॉलेज कुमारधुबी के खेल के मैदान का समतलीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य बरसात के पूर्व पूरा किये जाने को लेकर कार्य प्रगति पर है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा खेल मैदान के समतलीकरण को लेकर छाई व मिट्टी की भराई करवायी जा रही है ताकि बरसात के दिनों में मैदान में पानी का जमाव नहीं हो. कॉलेज विकास समिति के सदस्य सह खेल प्रभारी प्रो दीपक सिंह ने बताया कि खेल मैदान का समतलीकरण कर उसे उपयोग लायक बनाया जायाग. मैदान के बीचो-बीच टर्फ क्रिकेट विकेट बनाने की योजना है. चहारदीवारी की चारों ओर हरे-भरे पेड़ लगाये जायेंगे, जिससे खेल मैदान में हरियाली बनी रहे. मैदान के पूर्ण रूप से तैयार हो जाने के बाद कॉलेज के बच्चे तो लाभान्वित होंगे ही, साथ ही साथ आसपास रहने वालों के लिए भी मॉर्निंग वॉक की सुविधा हो सकेगी. काम पूरा हो जाने के बाद कालेज की क्रिकेट व फुटबॉल टीम को धनबाद जिला क्रिकेट तथा फुटबॉल संघ से संबद्ध कराया जायेगा ताकि आने वाले दिनों में शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी यह कॉलेज धनबाद जिला ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड राज्य में अपनी पहचान बना सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है