सिंदरी.
पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयला क्षेत्र सुरेंद्र झा ने सोमवार को अपराह्न एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में सिंदरी आये. उन्हें सलामी गारद के अच्छे टर्न आउट के लिए पुरस्कृत किया गया. इस दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार,एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत भी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान सिंदरी अनुमंडल का पिछले पांच वर्षो का अपराध आंकड़ा, यूडी कांड, अप्राथमिकी पंजी, गंभीर कांडों की समीक्षा एवं अन्य पंजियों का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय का कार्य संतोषजनक पाया गया, जिसके लिए कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया.बलियापुर में पंसस की बैठक : बलियापुर.
प्रखंड प्रमुख कार्यालय में सोमवार को प्रमुख पिंकी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई, जिसमें कहा कि किसी भी हाल में भ्रष्टाचार व पदाधिकारियों की तानाशाही चलने नहीं दी जायेगी. इसको लेकर जल्द ही जिला व राज्य के संबंधित अधिकारियों व विभाग से बात की जायेगी. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, पंसस प्रतिमा देवी, रवींद्र महतो, हीरालाल मोदक, प्रताप सिंह, तपन रजक, शैलेन मंडल, सुरेंद्र मांझी, जीतू मंडल आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है