12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे राज्य में भीषण गर्मी का कहर, टूटा छह दशक का रिकॉर्ड

राज्य में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान का छह दशक पुराना रिकॉर्ड टूट गया.

कोलकाता. राज्य में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान का छह दशक पुराना रिकॉर्ड टूट गया. सुबह नौ बजे से ही गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. 11 बजे के करीब तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और धीरे-धीरे यह बढ़ता ही गया. दोपहर तीन बजे के करीब कोलकाता का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया. गौरतलब है कि इससे पहले 1960 में अप्रैल महीने में तापमान 42 डिग्री के ऊपर गया था. गौरतलब है कि रविवार को महानगर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस था.

फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं

अलीपुर मौसम विभाग के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि फिलहाल महानगर व दक्षिण बंगाल के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. कम से कम तीन मई तक भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा. सप्ताह के अंत में बारिश होने की संभावना है. बताया गया है कि रविवार से कई जिलों में वज्रपात सहित बारिश होने की संभावना है. लेकिन कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के पांच जिलों में और पांच दिनों तक लू चलने की चेतावनी दी गयी है और लोगों को दिन के समय अति आवश्यक कार्य के बिना बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जंगलमहल व उसके आसपास के जिलों में दक्षिण बंगाल की तुलना में और अधिक गर्मी रहेगी. पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, वीरभूम, पुरुलिया व बांकुड़ा जिले में अति तीव्र लू चलने की संभावना है. इसी प्रकार, उत्तर बंगाल के जिले कूचबिहार, अलीपुरदुआर व मालदा जिले में भी गर्मी का कहर जारी रहेगा.

हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी में मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति हवाएं चलेंगी और वज्रपात के साथ बारिश होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें