17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

JAC 12TH Result 2024 Live: JAC 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

JAC 12TH Result Live: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं , झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहली बार एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 93.3 प्रतिशत आर्ट्स , 90.60 प्रतिशत कॉमर्स और 72.70 प्रतिशत साइंस का रिजल्ट रहा. 89.22 प्रतिशत रहा प्रोविजन परीक्षा का रिजल्ट.

लाइव अपडेट

JAC 12TH Result Live: कॉमर्स में उर्सुलाइन, रांची की प्रतिभा साहा 98.4 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप

JAC 12TH Result Live: 98.2 प्रतिशत अंक के साथ उर्सलाइन, रांची की स्नेहा ने साइंस में किया टॉप

JAC 12TH Result Live: कॉमर्स में उर्सुलाइन , रांची की प्रतिभा साहा 98.4 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप

JAC 12TH Result Live: कॉमर्स में उर्सलाइन, रांची की प्रतिभा साहा 98.4 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप

JAC 12TH Result Live: कॉमर्स में उर्सुलाइन, रांची की प्रतिभा साहा 98.4 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप

JAC 12TH Result Live: 98.2 प्रतिशत अंक के साथ उर्सलाइन, रांची की स्नेहा ने साइंस में किया टॉप

JAC 12TH Result Live: 94. 4 प्रतिशत अंक के साथ आर्ट्स में जीनत परवीन ने किया टॉप

JAC 12TH Result Live: एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

जैक 12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, कुल 86.78 प्रतिशत लड़कियों सफलता प्राप्त कि, 84.26 प्रतिशत है लड़कों का रिजल्ट रहा.

JAC 12TH Result Live: आर्ट्स के रिजल्ट में सिमडेगा ने मारी बाजी

ऑर्ट्स में सिमडेगा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा, वहीं पलामू का रिजल्ट सबसे खराब.

JAC 12TH Result Live:साइंस में कोडरमा नम्बर-1, लातेहार दूसरे नम्बर पर

12वीं साइंस के रिजल्ट में कोडरमा नम्बर 1 है. 91.08 प्रतिशत, लातेहार दूसरे नम्बर पर है.

JAC 12TH Result Live:साइंस में कोडरमा नम्बर-1, लातेहार दूसरे नम्बर पर

12वीं साइंस के रिजल्ट में कोडरमा नम्बर 1 है. 91.08 प्रतिशत, लातेहार दूसरे नम्बर पर है.

JAC 12TH Result Live: कॉमर्स के रिजल्ट में लातेहार नम्बर-1

कॉमर्स के रिजल्ट में लातेहार नम्बर-1 पर रहा वहीं साहेबगंज में कॉमर्स का रिजल्ट सबसे खराब रहा.

JAC 12TH Result Live: जैक बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहली बार एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 93.3 प्रतिशत आर्ट्स , 90.60 प्रतिशत कॉमर्स और 72.70 प्रतिशत साइंस का रिजल्ट रहा. 89.22 प्रतिशत रहा प्रोविजन परीक्षा का रिजल्ट

JAC 12TH Result Live: 72.70 प्रतिशत रहा साइंस का रिजल्ट

JAC झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं में साइंस का रिजल्ट 90.60 प्रतिशत रहा

JAC 12TH Result Live: 90.60 प्रतिशत कॉमर्स का रिजल्ट

JAC झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं में कॉमर्स का रिजल्ट 90.60 प्रतिशत रहा

JAC 12TH Result Live: JAC 12वीं के नतीजे जारी, आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत छात्र सफल

रिजल्ट जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: JAC की आधिकारिक वेबसाइटों - jacresults.com या jac.jharhand.gov.in पर जाएं.

Step 2: विज्ञान, कला या वाणिज्य के लिए JAC 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें

Step 4: कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए JAC कक्षा 12 परिणाम 2024 दिखाई देगा.

Step 5: JAC मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें

JAC 12TH Result Live: एक साथ आएंगे साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहली बार एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेगा.

JAC 12TH Result Live: JAC की पीसी, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह मंच पर मौजूद

जैक बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स रिजल्ट जारी करगे. इसे लेकर पीसी जारी है, मुख्य मंच पर जैक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो और मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता मुख्य मंच पर मौजूद हैं.

JAC 12TH Result Live: JAC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, थोड़ी देर में जारी होंगे परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है, थोड़ी देर में जारी हो होंगे परिणाम.

JAC 12TH Result Live: एक साथ आएंगे साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहली बार एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेगा.

JAC 12TH Result Live: अब नतीजे की घड़ी

JAC झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम अब किसी भी समय जारी किया जाएगा.

JAC 12TH Result Live: बस थोड़ी देर में जारी होंगे नतीजे

JAC 12वीं के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे.

JAC 12TH Result Live: पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत कम हो गया था

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में पिछले साल पास प्रतिशत 88.60 फीसदी था. पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत कम हो गया जब 92.75 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की

JAC 12TH Result Live: 11 बजे आएंगे परिणाम, रिजल्ट ऐसे करें चेक

जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों- jac.jharhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर देख सकते हैं. अपने परिणाम तक पहुंचने के लिए, छात्रों को परिणाम पोर्टल पर अपने एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि अंकित करनी होगी.

JAC 12TH Result Live: पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में डिवीजन-वाइज परिणाम

पिछले साल झारखंड बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.97 प्रतिशत था. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में से 44.75 प्रतिशत प्रथम श्रेणी में रहे, जबकि 52.12 और 3.13 प्रतिशत छात्र क्रमशः दूसरे और तीसरे श्रेणी में रहे.

JAC 12TH Result Live: कैसे चेक करें 12th का रिजल्ट

Step 1: JAC की आधिकारिक वेबसाइटों - jacresults.com या jac.jharhand.gov.in पर जाएं.

Step 2: विज्ञान, कला या वाणिज्य के लिए JAC 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें

Step 4: कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए JAC कक्षा 12 परिणाम 2024 दिखाई देगा.

Step 5: JAC मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें

JAC 12TH का रिजल्ट दोपहर 11 बजे

झारखंड एकेडमिक काउंसिल सबसे पहले सुबह 11 बजे रांची मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में Cass 12 JAC 2024 परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगी. उसके बाद, स्कोरकार्ड लिंक आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com पर उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें