Jharkhand Board 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं अब इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल यानी आज सुबह घोषित किया जाएगा. बता दें कि आज 11 बजे रिजल्ट आ जाएगा. वहीं इस बार एक ही साथ साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा. इस वीडियो में जानिए कि कैसे आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 2024 बोर्ड परीक्षाओं के लिए JAC कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा करेगा. Jacresults.com झारखंड बोर्ड साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम लिंक पर देख सकेंगे.
Step 1: JAC की आधिकारिक वेबसाइटों – jacresults.com या jac.jharhand.gov.in पर जाएं.
Step 2: विज्ञान, कला या वाणिज्य के लिए JAC 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें
Step 4: कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए JAC कक्षा 12 परिणाम 2024 दिखाई देगा.
Step 5: JAC मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें
इस वर्ष JAC कक्षा 12वीं की परीक्षा में 3,44,822 छात्र उपस्थित हुए. जबकि कक्षा 12 JAC साइंस परीक्षा में 94,433 उम्मीदवार उपस्थित हुए, कॉमर्स में 25,907 छात्र और आर्ट्स में 2,24,502 छात्र नामांकित थे.
पिछले साल, विज्ञान स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.45 प्रतिशत था और कला और वाणिज्य स्ट्रीम में यह क्रमशः 95.9 प्रतिशत और 88.6 प्रतिशत था.
Also Read : JAC 12TH 2024 Result: 12वीं के नतीजे SMS के माध्यम से ऐसे करें चेक