Amit Shah Fake Video: अमित शाह के फेक एडिटेड वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमित शाह के फेक एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. आपको बता दें कि अमित शाह की 2 सभाओं के वीडियो को काटकर खास एजेंडे के तहत वायरल करने का आरोप इनपर लगा है.
इससे पहले असम के गुवाहाटी में केंद्रीय मंत्री आमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस को घेरा. उन्होंने अपने फर्जी वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस की हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य बीजेपी नेताओं के फर्जी वीडियो बनाए और वायरल कर दिए. शाह ने आगे कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है. जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है राजनीति का स्तर एक नए निम्न स्तर पर नजर आ रहा है.
अमित शाह ने कहा कि मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो वायरल करके जनता का समर्थन प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी निंदा की जानी चाहिए. भारतीय राजनीति में किसी भी प्रमुख दल द्वारा ऐसा कभी नहीं किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फर्जी वीडियो’ के संबंध में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को एक मई को जांच में शामिल होने को कहा है.
महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर केस दर्ज
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल और 16 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि ‘डीपफेक’ टेक्नोलॉजी से एक वीडियो में छेड़छाड़ कर किसी ऐसे व्यक्ति के चेहरे को उसमें फिट किया जाता है जो उस वीडियो का हिस्सा ही नहीं होता है.
Read Also : बेगुसराय में अमित शाह के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरते वक्त खोया संतुलन, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा