Lok Sabha Elections : पटना. लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. आरक्षण को लेकर छिड़े घमासान पर चिराग पासवान ने कहा ओबीसी और पिछड़ों के आरक्षण को छीनकर उसे धर्म के आधार पर देने का प्रावधान कांग्रेस और उनके सहयोगियों के द्वारा किया जा रहा है. जिस संविधान का नाम लेकर ये लोग बार-बार लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि संविधान को समाप्त कर दिया जाएगा, दरअसल उसी संविधान में स्पष्ट तौर से यह बात कही गई है कि धर्म के आधार पर किसी को कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता है.
आरक्षण और संविधान दोनों को कांग्रेस से खतरा
चिराग पासवान ने कहा कि कर्नाटक जैसे राज्यों में जिस तरीके से ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर दूसरे लोगों को दिया जा रहा है, ये कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सोंच है. जिसमें वे धीरे-धीरे आरक्षण को समाप्त कर किसी एक धर्म विशेष को आगे बढ़ाने का ये लोग सोच रखता है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान में भी उस वक्त स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार एक धर्म विशेष के लोगों का है. यह कांग्रेस की वही तुष्टीकरण की राजनीति है और इसको ढंकने के लिए यह लोग हमलोगों पर इल्जाम लगाते हैं कि हमलोग आरक्षण समाप्त कर देंगे और संविधान खतरे में है, जबकि हकीकत में यह तमाम कदम कांग्रेस और उसके सहयोगी उठा रहे हैं.
आपसी कलह से जूझ रहा विपक्ष
चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन में नेता आपसी कलह से जूझ रहे हैं. वो आपस में एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. आपस में एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं. ऐसे में वो लोग जनता के हितों पर कैसे चर्चा कर सकते हैं. सच्चाई तो यह है कि इन लोगों को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है. यह लोग सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए जनता के हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं. राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजद नेताओं के बीच तालमेल और एकता का अभाव है. यह लोग आपस में ही कह रहे हैं कि उन्हें हराने के लिए पार्टी के नेता एनडीए को वोट दे रहे हैं.