कोलकाता, शिव कुमार राउत : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों में संक्रमण रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं. इसके तहत डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी को ड्यूटी के दौरान कोहनी से नीचे कोई भी आभूषण नहीं पहनने की सलाह दी है. मंत्रालय के इस आदेश की कॉपी केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पताल के अधीक्षक और निदेशक को भेज दी गयी है. ज्ञात हो कि अक्सर देखा जाता है कि अस्पताल में भर्ती मरीज को ठीक होने से पहले ही वह दूसरे संक्रमण का शिकार हो जाता है. रक्त में संक्रमण का स्तर बढ़कर मृत्यु तक पहुंच जाता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी के लिए जारी किया दिशा-निर्देश
चिकित्सकों के अनुसार, चूड़ियां, कंगन, अंगूठी, घड़ी, मोबाइल फोन से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पताल के क्रिटिकल केयर जोन आइसीयू, एचडीयू, ऑपरेशन थिएटर, पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड में सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इसलिए केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन जगहों पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा है. चिकित्सकों के अनुसार, क्लेबसिएला, स्टैफिलोकोकस, एसिनेटोबैक्टर जैसे बैक्टीरिया- वायरस इन क्षेत्रों से फैलते हैं. चूड़ियां, कंगन, अंगूठी, घड़ी, मोबाइल फोन के संपर्क में आने से उक्त बैक्टीरिया- वायरस का प्रसार आसानी से हो सकता है.
400 टॉयलेट के बराबर कीटाणु मोबाइल फोन में होता है चिपका
इसलिए इन सभी जगहों पर मोबाइल फोन, गहने व घड़ी आदि का इस्तेमाल न करें. बाल रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ अपूर्व घोष के मुताबिक, चूड़ियां, कंगन, अंगूठी, घड़ी, मोबाइल फोन से संक्रमण फैलता है. इस तरह के संक्रमण से मरीज की मौत भी हो सकती है. 400 टॉयलेट के बराबर कीटाणु मोबाइल फोन में चिपका होता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का यह कदम संक्रमण के खतरे से बचने में अहम भूमिका निभायेगा.
सैनिटाइजर के इस्तेमाल से भी अंगूठियों पर जमा होने वाले बैक्टीरिया नष्ट नहीं होते
देश में कोरोना की पहली लहर के दौरान भी विशेषज्ञों ने कहा था कि कंगन, अंगूठी, घड़ी आदि से भी कोरोना वायरस फैल सकता है. संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने इन गहनों और सामानों का इस्तेमाल कम कर दिया. डॉ घोष ने 2018 में हुए जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में एक अध्ययन का का हवाला देते हुए बताया कि जब स्वास्थ्य कर्मी मरीज की चिकित्सा के दौरान अंगूठियां पहनते हैं, तो बैक्टीरिया उनकी अंगूठियों पर जमा हो सकते हैं. सैनिटाइजर के इस्तेमाल से भी अंगूठियों पर जमा होने वाले बैक्टीरिया नष्ट नहीं होते.