JAC 12th Board Result: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय के रिजल्ट पहली बार एक साथ घोषित कर दिया है. 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने से पहले जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि जैक की हमेशा जिम्मेदारी रही है कि कम समय में परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए. आज भी हम सही समय पर परीक्षा फल जारी कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि तीनों ही संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ हो. पहली बार ये हो रहा है. छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह है. मैट्रिक का रिजल्ट भले ही हर बार के मुकाबले कम था, लेकिन टॉप करने वाली छात्र का रिजल्ट बहुत बेहतर था.
जैक की ओर से जारी किए गए तीनों संकायों के रिजल्ट में साइंस संकाय में 72.70 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि कॉमर्स में 90.60 फीसदी और आर्ट्स संकाय में 93.3 फीसदी बच्चों ने कामयाबी हासिल की है. इसमें कॉमर्स संकाय में झारखंड की राजधानी रांची के ऊर्सुलाइन इंटर गर्ल्स कॉलेज की 9 बच्चियां टॉपर्स बनी हैं. इन नौ बच्चियों में इसी कॉलेज की छात्रा प्रतिभा कॉमर्स संकाय में स्टेट टॉपर बनी है. प्रभात खबर डॉट कॉम ने उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रतिभा से खास बातचीत की है.