21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड गर्मी से लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर, बिजली विभाग भी लोड झेलने में नाकाम

लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सुबह 9 बजते ही सूरज आग उगलने लगता है. पिछले दो सप्ताह से जारी तेज धूप और लू से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है.

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से जारी तेज धूप और लू से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है. सुबह 9 बजते ही सूरज आग उगलने लगता है. लोग रोजमर्रा के काम सुबह-सुबह निपटाकर अपने-अपने घर चले जाते हैं. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, तापमान चरम पर चढ़ता चला जाता है. मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद लिट्टीपाड़ा बाजार सहित सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर दिखी. चिलचिलाती धूप में लोग सुबह के दस बजे के बाद से अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं तेज धूप के कारण बिजली विभाग भी उसके लोड को झेलने में नाकाम साबित हो रहा है. इससे दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहता है. बताया जा रहा है तेज धूप और लू के कारण पावर हाउस में लगे बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर काफी गर्म हो जाते हैं, जिसकी वजह से समय-समय पर बिजली को काट दिया जाता है. वहीं मौसम का मिजाज बेहद गर्म हो जाने के कारण प्रखंड में किसानों के साथ-साथ रोजमर्रा की जिंदगी व्यतीत करनेवाले लोगों को परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है.

लिट्टीपाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान :

प्रचंड गर्मी और लू के कारण घर से लेकर बाहर में कामकाजी लोग दिन भर परेशान रहे. मंगलवार को प्रखंड में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. चिलचिलाती धूप होने के कारण सुबह दस बजे से ही दोपहर की गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा था. नतीजतन अधिकांश लोग घर में दुबकने के लिए विवश हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें