सहरसा . आयुक्त कोशी प्रमंडल नीलम चौधरी ने मंगलवार को सहरसा प्रमंडल के तीनों जिले के विभिन्न कार्यालयों के कुल 20 सेवानिवृत पदाधिकारी, कर्मियों को सेवांत लाभ का स्वीकृति आदेश हस्तगत कराया. मौके पर आयुक्त के सचिव भी मौजूद थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला भविष्यनिधि पदाधिकारी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा को निर्देश दिया कि सामान्य भविष्य निधि के अंतिम निकासी का प्राधिकार पत्र सेवानिवृति के पूर्व संबंधित कार्यालय को उपलब्ध करा दें. शिक्षा विभाग से संबंधित सेवांत लाभ का स्वीकृति आदेश लंबित रहने के विषय पर खेद प्रकट करते निर्देश दिया कि पूर्व से सेवानिवृत कर्मियों, 31 मई को सेवानिवृत होने वाले कर्मियों का स्वीकृति आदेश तैयार कर निर्धारित तिथि तक आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि हर माह के अंतिम तिथि को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी स्वयं अपने कार्यालय में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के साथ अचूक रूप से आयुक्त कार्यालय के सभागार में उपस्थित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है