22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024: बर्थडे पर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, केवल 4 रन पर आउट

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा आज 37 साल के हो गए. अपने जन्मदिन पर उन्हें एक ओर बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान बनाकर बड़ा तोहफा दिया, तो दूसरी ओर लखनऊ के खिलाफ मैच में केवल 4 रन पर आउट होकर रोहित ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

IPL 2024: रोहित शर्मा को अपने जन्मदिन पर सबसे बड़ा तोहफा बीसीसीआई की ओर से मिला. बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा की. जिसमें रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया. लेकिन अगले ही क्षण आईपीएल के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोहित के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बर्थडे के दिन रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर से साथ नहीं दिया और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए.

बर्थडे के दिन आईपीएल मैच में नहीं चला रोहित का बल्ला

बर्थडे के दिन रोहित शर्मा का बल्ला हमेशा से निराश किया है. खास कर आईपीएल की बात करें, तो रोहित शर्मा का बल्ला उनके जन्मदिन पर हमेशा से खामोश रहा है. रोहित शर्मा ने अपने बर्थडे पर अबतक कुल 5 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बर्थडे पर खेले गए पिछले पांच मुकाबले में केवल एक बार ही रोहित शर्मा दहाई के आंकड़े को छू पाए, बाकी के चार मैचों दहाई के अंक तक भी रोहित शर्मा नहीं पहुंच पाए.

रोहित शर्मा के जन्मदिन पर आईपीएल के मैच

17 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2009
1 रन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2014
2 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2022
3 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2023
4 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2024

मोहसिन खान ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से रोहित ने केवल 4 रन बनाए. बर्थडे ब्वॉय को मोहसिन खान ने अपना शिकार बनाया. खान ने रोहित को स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा है. अबतक 10 मैचों में उन्होंने 315 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक भी जमाया है.

Also Read: शिवम दुबे, संजू सैमसन सहित इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका, BCCI ने युवाओं पर जताया भरोसा

टी20 विश्व कप में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, चहल की वापसी, गिल और रिंकू रिजर्व

संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह मिली है लेकिन शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की अहमदाबाद में बैठक के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का ऐलान किया.

टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें