किशनगंज.शहर के जगन्नाथ स्कूल चौक के पास एसिड अटैक में घायल युवक अजय साहा उर्फ तपाई के परिजनों से पूर्व विधायक व एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने मंगलवार को मुलाकात की. श्री आलम घायल युवक के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने घटाना की जानकारी ली. साथ ही परिजनों को कार्रवाई का आवश्वासन देकर आर्थिक मदद की. परिजनों ने बताया कि चुनाव से पूर्व 25 अप्रैल की शाम में पीड़ित पान दुकान में बैठक कर दुकानदारी कर रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात युवकों के द्वारा उनके उपर एसिड फेंक दिया गया जिससे उनका चेहरा व आंख बुरी तरह झुलस गया. वहीं अन्य युवक छोटू साहा भी झुलस कर घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि घायल युवक सिलीगुड़ी में इलाजरत है. पूर्व विधायक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि जो भी दोषी होंगे बख्से नहीं जाएंगे. मामले में वरीय पुलिस अधिकारी से बातचीत की गई है. मालूम हो कि इस मामले को लेकर सदर थाना किशनगंज में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. इस दौरान वार्ड पार्षद अमित उर्फ चिंटू त्रिपाठी, भास्कर यादव व टाउन थाना पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है