22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू से महिला की मौत

लू से महिला की मौत

रामपुर. बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकरा व ओरा बधार के बीच सोमवार को लू की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी चरवाहों ने जाकर टेकरा गांव में दी, तो बात गांव में आग की तरह फैल गयी. मृतका की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत पइया गांव के स्वर्गीय तुलसी शर्मा की 65 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई. परिजनों की इसकी सूचना टेकरा गांव के ग्रामीणों से मंगलवार की सुबह मिली. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. परिजन सूचना पाकर टेकरा घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, ग्रामीणों की ओर से बेलाव थाने को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर बेलाव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. लेकिन, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया और ना ही कोई आवेदन दिया. पुलिस जांच कर वापस चली आयी. इस बाबत मृतक के पुत्र जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरी मां सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे खाना खाकर मौसी की पुत्री की सुसराल टेकरा के लिए निकली थी. मंगलवार की सुबह सात बजे टेकरा गांव से मोबाइल पर फोन आया कि आपकी मां की टेकरा व ओरा के बीच बधार में मौत हो गयी है. सूचना पाकर मैं अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. लोगों ने बताया कि लू की चपेट में आने से आपकी मां की मौत हो गयी है. सुबह में ओरा व टेकरा के चरवाहा जब बधार में अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर आये, तो देखा कि एक महिला का शव पड़ा है. इस बात की जनकारी टेकरा गांव में होते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने मां के झोले में देखा, तो आधार कार्ड, बैंक पासबुक मिला. इसकी जानकारी मेरी मौसेरी बहन को हुई, तो उसने घटनास्थल पर जाकर पहचानी की. शव को पोस्टमार्टम नहीं करने के लिए पुलिस से आग्रह कर हमलोग अपनी मां का शव अपने गांव पइया लेकर चले आये. मृतक महिला के एक पुत्र जितेंद्र शर्मा व तीन पुत्रियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लिया गया है. लेकिन, परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए. शव को दाहसंस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें