जमशेदपुर. जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन की ओर से एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में 11 मई से समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. 24 मई तक चलने वाली इस समर कैंप में 300 सौ से अधिक बच्चे हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन के सचिव जे बेहरा ने दी. उन्होंने बताया कि इस कैंप में 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बालक व बालिका शिरकत कर सकते हैं. कैंप के दौरान बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, स्वीमिंग, वॉलीबॉल, योगा, एरोबिक्स व बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी. कैंप के दौरान बच्चों को किट दिया जायेगा. कैंप में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चार मई तक रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि है. छह मई से बच्चों के बीच किट व ट्रेस वितरित किया जायेगा. इस कैंप में बच्चों को नाश्ता व ओआरएस का घोल भी दिया जायेगा. बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों के लिए भी रोजाना योगा, फिजिकल फिटनेस व एरोबिक्स सेशन होगा. कैंप को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है. इसमें भूपेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, अरुण कुमार, समीर घोष, रमेश कुमार पांडे व रंजीत सिंह शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है