संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि बापू परीक्षा परिसर पटना (कुम्हरार में अवस्थित) में जून माह के बाद परीक्षाओं का आयोजन आवश्यकतानुसार होगा. परीक्षा संचालन के लिए मानदेय के आधार पर सहायक केंद्राधीक्षक, वीक्षक, सहायक, पदचर के पदों पर कार्य करने के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों का पैनल तैयार किया जाना है. इसके लिए मानदेय के आधार पर परीक्षा कार्य में ड्यूटी लगायी जायेगी. समिति ने कहा है कि सहायक केंद्राधीक्षक के लिए प्रति पाली (अधिकतम तीन घंटे की) के लिए 1500 रुपये, वीक्षक को प्रति पाली 750 रुपये, सहायक को 300 रुपये प्रति पाली, पदचर के लिए प्रति पाली 270 रुपये मानदेय दिया जायेगा. सभी के लिए अलग-अलग शैक्षणिक व अनुभव तय की गयी है. इच्छुक आवेदन समिति के पोर्टल coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर 15 मई शाम पांच बजे तक अपना आवेदन भर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है