13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख नौजवानों को रोजगार दिया : तेजस्वी

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने अपने सत्रह माह के कार्यकाल में पांच लाख नौजवानों को रोजगार दिया.इसके अलावा तीन लाख रोजगार के लिये पद सृजित कराया.लेकिन आगे इस सरकार ने रोजगार के लिये कोई काम नहीं किया.वे मंगलवार को राजद से सीवान सीट से पार्टी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के नामांकन के पूर्व उनके समर्थन में तेजस्वी यादव गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे.

सीवान. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने अपने सत्रह माह के कार्यकाल में पांच लाख नौजवानों को रोजगार दिया.इसके अलावा तीन लाख रोजगार के लिये पद सृजित कराया.लेकिन आगे इस सरकार ने रोजगार के लिये कोई काम नहीं किया.वे मंगलवार को राजद से सीवान सीट से पार्टी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के नामांकन के पूर्व उनके समर्थन में तेजस्वी यादव गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री है लेकिन किसी काम के नहीं है,सिर्फ पगड़ी बांधना और समाज में नफरत फैलाना,एक लाउड माउथ और एक फाउंड माउथ है. अपने पंद्रह मिनट के संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 15 अगस्त को देश के आजादी के दिवस के दिन बेरोजगारी से आजादी दिलाने का कार्य करेंगे.एमएसपी नहीं मिल रहा है, दस फसलों का एमएसपी तय करेंगे. पहले महंगाई की बात करते थे प्रधानमंत्री अब, इस पर कुछ भी नहीं बाेलते हैं. रसोई गैस की कीमत 1400 रूपये तक सरकार ने पहुंचा दिया.हमारी सरकार बनी तो 500 में सिलेंडर व फ्री बिजली देने का काम करेंगे. बिहार में गोपालगंज के सबैया सहित पांच एयरपोर्ट बनवायेंगे. दस साल से प्रधानमंत्री एनडीए का, सांसद एनडीए का, सरकार एनडीए का पर एक काम सीवान में नहीं हुआ. वीआइपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी और उनके लोग कहते हैं कि आज मोदी जी 5 किलो चावल दे रहे हैं. क्या मोदी जी अपने घर से चावल दे रहे हैं. यह देश की संपत्ति है और सरकार का काम है गरीब लोगों का सेवा करना. कांग्रेस के समय से ही गरीबों के बीच राशन दिया जा रहा है.कहा कि हमें चावल नहीं चाहिए हमें अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल चाहिए और इलाज के लिए अस्पताल चाहिए. हम लोग मछली खाए बिहार में और मोदी जी के गले में अटक गया दिल्ली में. सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष इ बिपिन_कुशवाहा ने की. इस दौरान राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, एमएलसी विनोद जयसवाल,बड़हरिया के विधायक बच्चा पांडे, रघुनाथपुर के विधायक हरीशंकर यादव, भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, पूर्व एमएलसी टुन्ना पाण्डेय, आजम अली , ई रमेश यादव , महताब , महमूद हसन अंसारी , पिंकू गुप्ता , वीआईपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ,जावेद अहमद, अमरकान्त यादव , जिला उपाध्यक्ष आजम अली, माले जिला सचिव हंसनाथ राम, सीपीआई के तारकेश्वर यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें