11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्स में जिले की स्थिति सबसे कमजोर, राज्य में 24 वां स्थान

आर्ट्स में 1126 विद्यार्थी रहे फर्स्ट डिवीजन, उधवा की अंजली बनीं जिला टॉपरविज्ञान में 20वां तो आर्ट्स में रहा 22वां स्थान

साहिबगंज. जैक द्वारा 12वीं के आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछली बार की तुलना में संतोषजनक नहीं रहा. हालांकि इस बार राज्य के टॉप टेन में आर्ट्स में साहिबगंज जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर की छात्रा अंजली कुमारी ने जलवा दिखाते हुए राज्य में आठवें स्थान पर रही. इसके जिले में परीक्षा का परिणाम और आर्ट्स साइंस में पिछली बार की तुलना में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि कॉमर्स में इस बार छात्र-छात्राओं ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन तो किया परंतु अगर राज्यवार बात की जाये तो साहिबगंज जिला कॉमर्स में 24 में स्थान पर रहा. वहीं आर्ट्स में साहिबगंज जिला 22 में स्थान पर रहा, जबकि साइंस में जिला 20वां स्थान पर रहा. आर्टस् में पिछली बार की तुलना में 5.15% कम रहा परिणाम वर्ष 2023-24 के लिए 12वीं के घोषित परिणाम में जिले के 5354 विद्यार्थियों में से 4591 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया. जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 5712 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए फॉर्म भरा था, जबकि 4591 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में से 2036 छात्र तथा 2555 छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें 1126 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की जबकि 3186 द्वितीय तथा 279 छात्र छात्राएं तृतीय स्थान पर रहे. इस बार का परिणाम पिछली बार की तुलना में 5.15% कम दर्ज किया गया. पिछली बार जहां 90.89% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी. वहीं इस वर्ष 85.74% छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में सफल हो पाये. इसमें 83.82% छात्र तथा 87.35% छात्राएं शामिल है. पिछले बार की तुलना में इंटर विज्ञान में 9.72% की रही गिरावट जैक द्वारा जारी इंटर विज्ञान के परिणाम पिछली बार की अपेक्षा इस बार लगभग 10% की गिरावट दर्ज की गयी है. वर्ष 2022-23 में ले के 65.91% छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी. वर्ष 2023-24 में 56.19% छात्र-छात्राएं सफल हो पाये हैं. जैक द्वारा जारी परिणाम के अनुसार जिले के 2584 छात्र छात्राओं में से केवल 956 छात्र-छात्राएं ही प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है, जबकि द्वितीय श्रेणी में 496 छात्र-छात्राएं व तृतीय श्रेणी में छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल नहीं की है. वर्ष 2023 24 के लिए 2595 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. इसमें 2584 छात्र छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 1636 छात्र तथा 948 छात्राएं शामिल है. छात्र और छात्राओं के अलग-अलग प्रतिशत की अगर बात की जाये तो इस वर्ष 56.29% छात्रों ने सफलता पायी है, जबकि 56.01% छात्राएं ही परीक्षा में सफलता हासिल की. जबकि पिछली बार वर्ष 2022-23 में 64.58% छात्रों ने बाजी मारी थी जबकि 68.16% छात्राएं विज्ञान की परीक्षा में सफलता हासिल की. इस प्रकार 9.7 2% परीक्षाफल पिछले बार की तुलना में इस बार कम रहा. इंटर कॉमर्स में 12.17% अधिक विद्यार्थी हुए सफल जैक द्वारा जारी परीक्षा के परिणाम में जहां आर्ट और साइंस में अपेक्षाकृत गिरावट दर्ज की गई वहीं कॉमर्स की परीक्षा में जिले ने 12.17% अधिक सफलता हासिल की है. वर्ष 2022-23 में 65.97% छात्राएं ही सफल हो पायी थीं, जबकि वर्ष 2324 में यह आंकड़ा बढ़कर 78.14 हो गया. हालांकि आर्ट और साइंस के मुकाबले कॉमर्स में बहुत ही काम छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. इस वर्ष 2023 24 के लिए 141 छात्र और 45 छात्राओं ने आवेदन किया था. 138 छात्र और सभी 45 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. इनमें से 54 छात्र और 28 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की, जबकि 50 छात्र और नौ छात्राएं द्वितीय श्रेणी तथा केवल दो छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. राजस्थान इंटर स्तरीय विद्यालय की करें तो इस विद्यालय के वाणिज्य संख्या के शत प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें