23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 50 हजार का जाली नोट किया बरामद, एक गिरफ्तार

पुलिस ने 50 हजार का जाली नोट किया बरामद, एक गिरफ्तार

जमालपुर. सफियासराय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को 50 हजार के जाली नोट बरामद किया है. साथ ही इस मामले में मुंगेर शहर के चंडिका स्थान निवासी जाली नोट के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इधर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सफियासराय थाना पहुंचकर खुद मामले की जांच की. उन्होंने जाली नोट जब्ती की बात तो बताई, लेकिन जांच प्रभावित होने बात कहते हुए आगे कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. जबकि एसपी के निर्देशन में पुलिस पूरे नेटवर्क को क्रेक करने में जुट गयी है. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सफियासराय थाना पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक चार चक्का वाहन को रोका गया. जांच के क्रम में उक्त वाहन से 50 हजार के जाली नोट बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस वाहन, उक्त व्यक्ति और जब्त रूपया का बंडल लेकर थाना आयी. जहां जांच में पाया गया है सभी नोट 500-500 रूपये का था, जो जाली है. जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वह वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान सहनी टोला का रहने वाला बताया जा रहा है. रूपया जाली होने की पुष्टि होने पर सफियासराय ओपी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक थाना पहुंचे और नोट का निरीक्षण किया. जबकि गिरफ्तार व्यक्ति से भी घंटों पूछताछ की. जिसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया और गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क को क्रेक करने का निर्देश दिया. जिसके बाद गठित पुलिस टीम देर रात तक शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है. बुधवार को पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें