15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशनपुर में नल है, लेकिन जल नहीं

प्रतिनिधि शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में भू-गर्भ का जलस्तर नीचे जाने से प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर गांव में चापानल ने पानी का साथ छोड़ दिया है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में

प्रतिनिधि शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में भू-गर्भ का जलस्तर नीचे जाने से प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर गांव में चापानल ने पानी का साथ छोड़ दिया है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक नलजल योजना भी अब दम तोड़ रही है. जिसके कारण गांव – गांव में पानी की किल्लत से हाहाकार मचना शुरू हो गया है. इसी दौरान क्षेत्र के पकरिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 विशनपुर गांव में सैकड़ों घरों में नल जल योजना का नल शोभा बनकर रह गया है. लगभग 100 घरों में जलमीनार का पानी नहीं पहुंच पा रही है. पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण जहां तहां से पानी जुगाड़ कर भोजन बनाते हैं. लेकिन ग्रामीणों को तब और परेशानियां बढ़ गयी जब दुसरे वार्ड से पानी लेने पर इन ग्रामीणों को मना कर दिया गया. जिससे इन लोगों के बीच पेयजल के लिये हाहाकार मच गया है. जिसकी शिकायत जब पंचायत प्रतिनिधियों से किया गया तो पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्या दूर करने के प्रति हाथ खड़ा कर दिये. इसकी जानकारी प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी व पीएचईडी विभाग को दिया गया. बाबजुद पानी की समस्या को दूर करने के प्रति कोई भी पदाधिकारी और कर्मी झांकने तक नहीं पहुंचे. जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और गांव में ही एक जुट होकर खाली बर्तन, डब्बा लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही महिला गायत्री देवी, करुणा देवी, मोतिया देवी, मृदुला देवी, अनुपम देवी, पूनम देवी, सरस्वती देवी, पार्वती देवी, जगतमाला देवी, तेतरी देवी, रीजल पासवान, छोटू पासवान, पांडव कुमार, शारदा देवी, पुतुल देवी सहित अन्य ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के पदाधिकारी को ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. उधर पीएचइडी के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि चुटिया बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 एवं रामचुआ पंचायत के वार्ड संख्या 11 में जलापूर्ति चालू कर दिया गया है. पकरिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 विशनपुर गांव की समस्या को जल्द ही सुधार कर सभी जगहों पर जलापूर्ति चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें