14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन कारोबारी के साथ 13 शराबी गिरफ्तार, बाइक जब्त

बांका. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान आधा दर्जन शराब कारोबारी एवं 13 शराबियों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद

बांका. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान आधा दर्जन शराब कारोबारी एवं 13 शराबियों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धोरैया थाना अंतर्गत फत्तूचक चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में टीम ने झारखंड की तरफ से आ रहे एक बाइक से 4.5 लीटर विदेशी शराब बमराद किया. मौके पर टीम ने बाइक को जब्त करते हुये फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डोमोडीह निवासी शराब कारोबारी सुरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सदर थाना क्षेत्र के हीरोमती गांव के पास गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत द्रोपद गांव निवासी बाइक सवार लालू कुमार गिरी एवं महादेव मांझी को 1 लीटर चुलाइ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुराहा गांव के समीप 8 लीटर चुलाइ शराब के साथ उषा देवी पति मनोरथ महतो को पकड़ा गया. इसके अलावा बेलहर थाना अंतर्गत जिलेबिया मोड़ के समीप 1 लीटर चुलाइ शराब के साथ बेलहर थाना क्षेत्र के बाबूरामपुर निवासी बाइक सवार अजमल अंसारी एवं शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा शराब के नशे में धुत 13 शराबियों को धर दबोचा गया. गिरफ्तार सभी कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जि०ज०स०प० बांका।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें