वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे दरुआबारी जंगल के कक्ष संख्या टी-37, एम-27 व 28 देवान टोला में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी. घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेंजर राजकुमार पासवान ने फायर वाचरों और वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया. वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेज पछुआ हवा के बीच आग पर काबू पा लिया. किंतु इस अगलगी में लगभग सात एकड़ जंगल में छोटे-छोटे झाड़ियों और पौधों को जलने से बचाया नहीं जा सका. बता दें कि पड़ रही भीषण गर्मी से खरपतवार सुख गए हैं. जिसमें एक छोटी चिंगारी से आग पेट्रोल की भांति फैल जाती है. वन विभाग द्वारा शाकाहारी जीवों के लिए जंगल में ग्रासलैंड भी बनाया गया है. अगलगी के कारण हरी-भरी घास और नये पौधे जल जाते है. अगलगी के कारण कीमती पेड़ों सहित जंगल में रहने वाले छोटे-छोटे जीवों को काफी नुकसान पहुंचता है. वही रेंजर ने बताया कि आग की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई. वन कर्मियों और फायर वाचरों की टीम को वनरक्षी के नेतृत्व में घटनास्थल पर भेजा गया है. वन कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया है. परंतु आग पर काबू पाने से पूर्व लगभग सात एकड़ जंगल जल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है