12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : नहीं रहीं श्री शारदा मठ की अध्यक्ष प्रव्राजिका आनंदप्राण

दक्षिणेश्वर स्थित श्री शारदा मठ व रामकृष्ण शारदा मिशन की अध्यक्ष प्रव्राजिका आंनदप्राण का मंगलवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. मिशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं. कुछ दिन पहले ही उन्हें मिशन द्वारा संचालित रामकृष्ण सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी. उनका शारदा मठ मुख्यालय में ही उपचार चल रहा था. उन्होंने मंगलवार सुबह 9.45 बजे अंतिम सांस ली.

कोलकाता.

दक्षिणेश्वर स्थित श्री शारदा मठ व रामकृष्ण शारदा मिशन की अध्यक्ष प्रव्राजिका आंनदप्राण का मंगलवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. मिशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं. कुछ दिन पहले ही उन्हें मिशन द्वारा संचालित रामकृष्ण सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी. उनका शारदा मठ मुख्यालय में ही उपचार चल रहा था. उन्होंने मंगलवार सुबह 9.45 बजे अंतिम सांस ली.

वहीं, उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि श्री शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन की परम पूज्य अध्यक्ष प्रव्राजिका आनंदप्राण माताजी को समाज के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा और लोगों में आध्यात्मिकता के मूल्यों को विकसित करने के लिए याद किया जायेगा. स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और नारी शक्ति को सशक्त बनाने में उनके प्रयासों को भी याद किया जायेगा. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं अनगिनत भक्तों के साथ हैं, ओम शांति.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि यह जानकर दुख हुआ कि श्री शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन की परम पूज्य अध्यक्ष प्रव्राजिका आनंदप्राण माताजी ने सुबह श्री शारदा मठ, दक्षिणेश्वर में महासमाधि ली. महान आध्यात्मिक नेता की दिवंगत आत्मा को मेरा प्रणाम. दुनियाभर के लाखों भक्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. माताजी के पार्थिव शरीर को दक्षिणेश्वर स्थित शारदा मठ के मुख्य कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए शाम छह बजे तक रखा गया था. वह 14 जनवरी 2023 को मठ और मिशन की अध्यक्ष बनी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें