मझिआंव प्रखंड की सोनपुरवा पंचायत के मुखिया अख्तर खान ने 30 अप्रैल मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे मध्य विद्यालय सोनपुरवा का निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक शिक्षक मुरारी चौधरी विद्यालय में नही पाये गये. इसके बाद जब मुखिया ने उनके घर जाकर पता किया, तो वह अपने घर के बरामदे में अपने क्लिनिक में बैठे पाये गये. इस संबंध में मुखिया ने बताया कि बार-बार शिकायत मिलने के बाद 30 अप्रैल 2024 को उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया. तब उनके खिलाफ मिली शिकायत सही पायी गयी. साक्ष्य के रूप में विद्यालय के समय में उनके क्लिनिक में बैठने का वीडियो भी मौजूद है. इसमें शिक्षक यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह छुट्टी लेकर इमरजेंसी में खाना खाने घर आये थे. मुखिया ने कहा कि वह इसकी लिखित शिकायत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से करेंगे. मुखिया ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि बिना कोई डिग्री के एक शिक्षक फर्जी डॉक्टर बनकर मरीज के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसकी भी जांच कर कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है